हैवी ज्वैलरी-गोल्डन साड़ी पहन ऐसे तैयार हुईं थी नागा चैतन्य की दुल्हनिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैवी ज्वैलरी-गोल्डन साड़ी पहन ऐसे तैयार हुईं थी नागा चैतन्य की दुल्हनिया

469642742184719715720098872582526190043476229n

शोभिता ने शादी की फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो एकदम साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं, गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी

469480108184719715150098873596887124218188261n

लॉन्ग नेकलेस से लेकर माथा पट्टी और नोज रिंग तक. शोभिता ने सोलह श्रंगार किया था. उन्होंने अपने लुक की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं.

46959761218471971545009887235665565302107341n

शोभिता ने शादी की सारी रस्मों को ट्रेडिशनल तरीके से किया था. जिस वजह से उनकी खूब तारीफ भी हो रही है. फैंस उनकी फोटोज पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

469716895184719716410098878972865796725410923n

शोभिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके यहां शादी में दो साड़ी पहनी जाती है. एक कांजीवरम और दूसरी व्हाइट-रेड कलर की.

469479392184719715330098877619841328125944295n

शोभिता के दोनों ही लुक बहुत प्यारे थे. उनकी फोटो पर एक फैन ने लिखा- सबसे खूबसूरत ब्राइड.

469433114184719280570098871611104297870561689n

बता दें शोभिता और नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी की कई फोटोज सामने आ चुकी हैं. जिनमें से कुछ में दोनों रस्में निभाते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

469596888184719715570098874168410166632218737n

शोभिता की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सिंदूर भरते समय वो इमोशनल हो गई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।