तलाक के बाद भी Samantha की तारीफ करते हुए देखे गए Naga Chaitanya, कहा- 'वह सारी खुशियाँ डिजर्व करती हैं'! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तलाक के बाद भी Samantha की तारीफ करते हुए देखे गए Naga Chaitanya, कहा- ‘वह सारी खुशियाँ डिजर्व करती हैं’!

टॉलीवूड के दो कमाल अभिनेता सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य को अलग हुए दो साल हो चुके

टॉलीवुड की दुनिया के ऐसे दो दिग्गज अभिनेता सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर रियल लाइफ कपल्स में से एक थे। इस एक्स कपल को साल 2010 में गौतम वासुदेव मेनन की फिल्म ‘माया चेसावे’ के दौरान एक दूसरे से इश्क हो गया था जिसके बाद इसके बाद दोनों ने 2017 में शादी रचा ली थी दोनों का रिश्ता काफी समय तक अच्छा चला भी लेकिन बाद में आपसी मन-मुटाव होने के चलते दोनों ने अपनी रहे अलग कर ली। 
1683357427 article l 2022113218440931449000
साल 2021 में इस कपल ने ऑफिशली अपने अलग होने की अनाउंसमेंट कर दी। फिलहाल नागा चैतन्य अपने तेलुगु फिल्म करियर पर फोकस कर रहे हैं तो वहीं सामंथा अब ओटीटी स्पेस और बॉलीवुड में बिजी चल रही हैं। इन सबके बीच एक लेटेस्ट इंटरव्यू में नागा ने एक्स वाइफ सामंथा की तारीफ की और उनसे जुडी कई बाते भी कही। 
तलाक के बाद दोनों ही अपनी लाइफ में कर चुके हैं मूव-ऑन
मीडिया को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने अपनी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु की जमकर तारीफ की। जिससे उनके फैंस और नेटिज़न्स को काफी हैरानी भी हुई। एक्टर ने कहा, “हां हमें अलग हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं और ऑफिशियली तलाक लिए एक साल हो गया है. अदालत ने हमें तलाक दे दिया है. हम दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. मेरी लाइफ के उस फेज के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.”
नागा चैतन्य ने एक्स वाइफ सामंथा की तारीफ में कही ये बात 
1683357501 naga chaitanya 1642761501219 1659195856928 1659195856928
इस दौरान नागा चैतन्य ने एक्स वाइफ सामंथा की तारीफ में कहा, “सामंथा एक प्यारी इंसान हैं और सभी खुशियों की हकदार है. यह केवल तभी होता है जब मीडिया अनुमान लगाता है कि हमारे बीच चीजें अजीब हो जाती हैं. जनता की नज़र में, वह म्यूचअल रिस्पेक्ट छीन जाती है.  यही मुझे बुरा लगता है.”
सामंथा और नागा चैतन्य का वर्कफ्रंट
1683357539 344879911 187470297094539 1089357886675822924 n
सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही हाल ही में रिलीज़ हुई अमेज़न प्राइम सीरीज़ ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन में दिखाई देंगी। इसे ‘द फैमिली मैन’ जोड़ी राज और डीके बना रहे हैं और इसमें वरुण धवन लीड रोल में हैं। सामंथा कथित तौर पर एक आगामी हॉरर कॉमेडी के लिए आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रही हैं। तेलुगु में, वह विजय देवरकोंडा के साथ ‘कुशी’ में दिखाई देंगी।
वहीं नागा चैतन्य अपने बॉलीवुड डेब्यू ‘लाल सिंह चड्ढा’ और तेलुगु फिल्म ‘थैंक यू’ की बैक-टू-बैक असफलताओं के साथ अपने करियर के कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि अब वह वेंकट प्रभु की अपकमिंग कॉप ड्रामा ‘कस्टडी’ के साथ जोरदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। ये फिल्म 12 मई  को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।