नागा चैतन्य ने बताये लाल सिंह चड्डा में काम करने के अपने एक्सपीरियंस, आमिर खान के लिए कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नागा चैतन्य ने बताये लाल सिंह चड्डा में काम करने के अपने एक्सपीरियंस, आमिर खान के लिए कही ये बात

आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्डा का ट्रेलर रविवार को रिलीज़ करा दिया गया है।

आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्डा का ट्रेलर रविवार को रिलीज़ करा दिया गया है।  फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान नज़र आएँगी।  ट्रेलर को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में अपना बॉलीवुड डेब्यू करते नज़र आने वाले है साउथ स्टार नागा चैतैन्य।
1653896380 284547229 397692439034732 2539377136752571024 n
 नागा चैतन्य टॉलीवूड के मग्स्टर नागार्जुन के बेटे और एक्टर वेंकेटेश के भांजे है । साउथ इंडस्ट्री में वह जाना माना नाम है। इस फिल्म में वह पहली बार आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आने वाले है। रविवार को IPL के फिनाले में रिलीज़ किये गए 3 मिनट के ट्रेलर में आमिर खान के किरदार के अलग अलग रूप दिखाए गए। 
1653896424 213815630 557650165409581 7460066218192907910 n
फिल्म में अहम् भूमिका निभाते नज़र आने वाले है नागा चैतन्य।  नागा ने आमिर खान के बारे में बात करते हुए बताया की वह आमिर के बहुत बड़े फैन है।  ट्रेलर रिलीज़ के कुछ देर बाद नागा ने फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किया। मीडिया इंटरेक्शन में नागा चैतन्य ने आमिर खान के बारे में बात करते हुए कहा कि आमिर खान उन एक्टर्स में से एक है जो हमेशा कंटेंट के बारे में पहले सोचते है बाद में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। 
1653896446 223104493 2750282921941924 3444252724478138533 n
नागा ने ये भी कहा कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान। नागा ने आगे कहा “एक बात तो तय है कि पिछले 12 सालों में मैंने जो कुछ सीखा है, उससे कही ज्यादा मैंने आमिर सर से 45 दिनों में सीखा है। उनके पास यह अद्भुत जादू है कि वह बिना कोशिश किए भी लोगों को प्रभावित कर सकते है। “
1653896458 88377915 197900618205977 5478566781430554567 n
लाल सिंह चड्डा में करीना कपूर आमिर खान और नागा चैतन्य के अलावा मोना सिंह भी अहम् किरदार करती नज़र आने वाली है।  ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव प्रोडूस कर रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।