सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद बदली नागा चैतन्य की ज़िन्दगी, जानिए कैसे बने बिल्कुल नए इंसान? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद बदली नागा चैतन्य की ज़िन्दगी, जानिए कैसे बने बिल्कुल नए इंसान?

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु की शादी ने जितना तूल पकड़ा था, उतनी ही मशहूर हुई उनके

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु की शादी ने जितना तूल पकड़ा था, उतनी ही मशहूर हुई उनके अलगाव की दांस्ता। जब से दोनों का तलाक हुआ है लोग इसी की बारे मे बाते करते है। हर कोई जानना चाहता है कि इस कपल की राहे अलग क्यों हुई? 
1658482513 samantha 3
आखिर ऐसा क्या हुआ जो ये गहरा प्यार कड़वाहट मे बदल गया और देखते ही देखते ये रिश्ता ताश के पत्तो की तरह बिखर गया। हालांकि ये बात और है कि ये दोनों अलग होने के बाद अब ज़्यादा खुश है। 
वही, अब एक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इस तलाक के बाद उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल गई है। अब वो एक नए इंसान बन गए है। लेकिन कैसे? ये खुद नागा ने बताया है। रिपोर्ट्स की माने तो पत्नी सामंथा से तलाक का दौर नागा चैतन्य के लिए सबसे ज्यादा तकलीफदेह रहा। 
1658482539 insensitive rumors on naga chaitanya
नागा चैतन्य ने बताया कि वह तलाक के बाद काफी बदल गए हैं। उनका मानना है कि पहले वो इतना खुलकर बात नहीं कर पाते थे लेकिन अब करते हैं। नागा ने कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के बहुत करीब महसूस करते हैं। साथ ही नागा चैतन्य खुद को एक नए व्यक्ति की तरह बदला हुआ देखकर काफी खुश हैं।
1658482554 nagachaithanya11102021 c
वर्कफ्रंट की बात करे तो नागा चैतन्य बॉलीवुड डेब्यू करने वाे है। वो बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगे, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में होंगे। ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।