तो क्या शोभिता धूलीपाला को डेट कर रहे हैं नागा चैतन्य..? एक्टर ने ऐसे दिया इन सवालों का जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो क्या शोभिता धूलीपाला को डेट कर रहे हैं नागा चैतन्य..? एक्टर ने ऐसे दिया इन सवालों का जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस शोबिता धुलीपाला के संग नागा चैतन्य को स्पाट किया गया था तभी से दोनों के डेटिंग

अक्टूबर 2021 में समांथा
रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने अपने अलग होने की खबर को साझा किया था। दोनों ने साल
2017 में शादी रचाई थी। हालांकि ये रिश्ता काफी समय नहीं चल सका। समांथा से अलग
होने के बाद से नागा चैतन्य अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में हैं। बॉलीवुड
एक्ट्रेस शोभिता धूलीपाला के संग नागा चैतन्य को स्पाट किया गया था तभी से दोनों
के डेटिंग की खबरें आ रही हैं। हाल ही में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट
करते हुए जब नागा से शोभिता संग अफेयर पर सवाल किया गया तो कुछ ऐसा था एक्टर का
रिएक्शन।

Naga Chaitanya's Response To Question About Rumoured Girlfriend Sobhita  Dhulipala:

नागा चैतन्य अपनी बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में
जब नागा से शोभिता धूलीपाला को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने बस मुस्कुरा दिया। नागा
ने इन सवालों पर कोई जवाब तो नहीं दिया लेकिन उनकी मुस्कुराहट ही इन अफवाहों की
पुष्टि करने के लिए काफी है। आपको बता दें कि हाल ही नागा और शोभिता को एकसाथ देखा
गया था। खबर तो ये भी थी एक्ट्रेस नागा के घर में ही कुछ समय के लिए थी।

Here's what Naga Chaitanya had to say when he was asked about Sobhita  Dhulipala | Hindi Movie News - Times of India

वहीं, नागा ने इस दौरान अपने
बॉलीवुड क्रश का भी खुलासा किया।
नागा ने आगे बताया
कि कैटरीना कैफ उनकी क्रश हैं। नागा ने कहा कि वो खूबसूरत है। मैंने उन्हें देखा
है उन्होंने कहां से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो किन ऊंचाइयों पर हैं।
कैटरीना ने खुद को एक अभिनेत्री होने के साथ वो एक डांसर के रूप में भी विकसित
किया है।

1659509221 kattttttnnnn

इससे पहले एक
इंटरव्यू में नागा ने इस बात पर दुख जाहिर किया था। एक्टर ने कहा था कि एक एक्टर
के तौर पर जब आपकी प्रोफेशनल लाइफ की जगह पर्सनल लाइफ पर बात होती है तो बहुत
तकलीफ होती है। हालांकि एक्टर ने आगे कहा कि
एक एक्टर के तौर पर
यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हार्ड वर्क करता रहूं। एक न एक दिन मेरी मेहनत का फल
मुझे मिलेगा।

Aamir Khan personally called Naga Chaitanya to offer Laal Singh Chaddha:  'He felt I'd be apt for the role' | Bollywood - Hindustan Times

आपको बता दें कि लाल सिंह
चड्ढा 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म से नागा बॉलीवुड में
डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान और मोना सिंह अहम किरदार
में है।
इस फिल्म को आमिर खान
प्रोडक्शन
, किरण राव और वायाकॉम 18
ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
लाल सिंह चड्ढा1994 में आई ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म
फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।