बेहद अश्लील समझे जाने वाले वाले विषय पर बड़ा खुलासा करेगी ये नयी फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेहद अश्लील समझे जाने वाले वाले विषय पर बड़ा खुलासा करेगी ये नयी फिल्म

NULL

कई बार आपने भी गौर किया होगा की लोग आधी अधूरी जानकारी को सच मानकर अपने दिल में किसी चीज़ के लिए धरना बना लेते है जो की गलत है। ऐसा कई बातों में देखा गया है जैसे बिना जाने समझे यकीन कर लेना, या किसी के बारे में गलत राय निर्धारित कर लेना। आज हम बात कर रहे है भोजपुरी फिल्म जगत के बारे जो आम लोगों में सिर्फ अश्लीलता के साथ जोड़ कर देखा जाता है।

2 9इन फिल्मों में काफी तड़क भड़क वाले डांस नंबर होते है। बिहार के लौंडा डांस को भी भोजपुरी फिल्मों ने परदे पर बहुत बार प्रदर्शित किया है। अब जिस तरह से इनका प्रदर्शन किया जाता है वो देखने में वाकई भौंडा लगता है । जो लौंडा नाच संस्कृति कभी बिहार और उत्तर प्रदेश में मशहूर हुआ करती थी उसकी वास्तविकता से विपरीत आजकल की भोजपुरी में फूहड़ता ज्यादा दिखाई जाती है।

3 9लोग भी अब इस नृत्य कला और इससे जुड़े लोगों को हीन दृष्टी से ही देखते है। गलती लोगों की भी नहीं है क्योंकि जैसा आजकल लोग देखते है वैसा ही समझते है।

4 8अब लोगों को इस नाच संस्कृति की असलियत से मिलवाने के लिए एक फिल्म आ रही है जो लौंडा नाच संस्कृति और उससे जुड़ें लोगों की पीड़ा को बयां करती है। इस फिल्म में एक संस्कृति के धूमिल होने के दर्द को बड़ी ही खूबसूरती के साथ परदे पर उकेरने की कोशिश की गयी है।

1 13इस फिल्म का नाम ‘नचनियां’ है और हाल ही में इस फिल्म की दो बार स्पेशल स्क्रीनिंग की गयी जिसमे ये फिल्म समीक्षकों को काफी पसंद आई और सेंसर बोर्ड ने इसे यू सर्टिफिकेट दे दिया।

5 4एक भोजपुरी फिल्म जो इस तड़क भड़क वाले डांस के ऊपर बन रही हो उसपर सेंसर बोर्ड की मेहरबानी ने हर किसी का ध्यान इस फिल्म की और खींच लिया है। प्रोड्यूसर विशाल दुबे और डायरेक्टर समीर रमेश सुर्वे ने इस फिल्म को बनाया है और जल्द ही इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।