Naagin फेम एक्ट्रेस 'Krishna Mukherjee' शादी रचाने को हैं तैयार, पति संग 'बीच वेडिंग' पर दे रही हैं ऐसे पोज़! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Naagin फेम एक्ट्रेस ‘Krishna Mukherjee’ शादी रचाने को हैं तैयार, पति संग ‘बीच वेडिंग’ पर दे रही हैं ऐसे पोज़!

टीवी के पॉपुलर शोज़ में काम कर चुकी कृष्णा मुखर्जी अब जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉय फ्रेंड

‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ 3 जैसे पॉपुलर शोज़ में नज़र आ चुकी कृष्णा मुखर्जी अब अपनी असल ज़िन्दगी में ज़िन्दगी के एक अगले पड़ाव की ओर कदम लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बता दी की आने वाली 13 मार्च को कृष्णा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड उर्फ़ अब अपने मंगेतर चिराग बाटलीवाला से शादी कर रही हैं। 
1678522130 330379137 113540224883563 3120087382870072226 n
ऐसे में दोनों ने गोवा के बीच पर एक डेस्टिनेशन वेडिंग करने का फैसला किया है। ऐसे में वह दोनों ही अपने करीबीयो और दोस्तों साथ ही परिवारजनो की मौजूदगी में कृष्णा-चिराग शादी के वचनो में बंधेंगे। शादी गोवा के एक बीच पर होगी, जो कि बंगाली और पारसी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न की जाएगी। बता दें, चिराग मर्चेंट नेवी में डेक ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। 
पूरी हो चुकी हैं कपल की शादी की तैयारियां 
1678522350 untitled project (10)
सोमवार 13 तारीख को ये शुभ कार्य संपन्न किया जाएगा जहां गोवा के सूंदर बीच पर दोनों एक दूसरे संग साथ जीने मरने की कसम खाएंगे, जहां पहले बंगाली रीति रिवाजों से शादी कराई जाएगी और फिर बाद में उसी शाम को पारसी तौर तरीकों से गेस्ट्स के लिए डिनर रखा जाएगा। शनिवार 11 मार्च से शादी की बाकी रस्मों को निभाना शुरू कर दिया गया है जिसमे हल्दी और मेहँदी सेरेमनी जैसे फंक्शन्स होंगे। शाम के वक्त मेहंदी संगीत का कार्यक्रम रखा गया है तो वहीं रविवार को हल्दी सेरेमनी रखी जाएगी। ऐसे में गोवा बीच पर ही हल्दी की रस्म अदा की जाएगी जो देखने में वाकई बेहद खुबसूरत होगी। 
ज़िन्दगी के इस नए सफर पर क्या बोली कृष्णा मुखर्जी 
1678522415 untitled project (11)
एचटी के मुताबिक एक रपोट में एक्ट्रेस कृष्णा ने बताया- ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मैं अपने जीवन के नए चैप्टर को खोल रही हूं. हां थोड़ी नर्वस भी हूं. मैं अपनी बहन से लगातार शादी की तैयारियों को लेकर सवाल कर रही हूं. मैं अपनी वेडिंग प्लानर से भी पूछे जा रही हूं कि सब तैयार है ना! इस वक्त मेरे दिमाग में तमाम तरह की चीजें दौड़ रही हैं.मैं कोशिश कर रही हूं कि थोड़ा सा चिल रह सकूं. मुझे आशा है कि ऐसा सभी दुल्हनों के साथ होता होगा.’
कृष्णा मुखर्जी ने वेडिंग डेस्टिनेशन पर दिया था हिंट 
1678522429 krishna mukherjee
26 सितंबर 2022 को अपनी एक इंस्टा स्टोरी पर कृष्णा मुखर्जी ने अपने फैंस के साथ एक सवाल-जवाब सेशन जैसा गेम खेलती नज़र आई थी। इस दौरान एक फैन ने अभिनेत्री से पूछा भी था कि वह अपने मंगेतर चिराग से शादी करने की योजना कब बना रही हैं जिस पर एक्ट्रेस ने बेहद ही रोमांचक तरीके से जवाब भी दिया था। अपने प्रशंसकों की खुशी के लिए कृष्णा ने इस बात का खुलासा भी किया था कि वे 2023 में शादी करेंगी। इसके अलावा, जब एक अन्य फैन ने अभिनेत्री से उनकी शादी की जगह के बारे में पूछा था, तो उन्होंने एक सुंदर समुद्र तट की तस्वीर साझा की थी जो उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग की ओर इशारा कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।