'कौन है ये लड़का?' मिस्ट्री बॉय संग Tunisha Sharma का वायरल वीडियो देख लोगों ने उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कौन है ये लड़का?’ मिस्ट्री बॉय संग Tunisha Sharma का वायरल वीडियो देख लोगों ने उठाए सवाल

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में अब एक मिस्ट्री बॉय की एंट्री हो गई है। इंटरनेट पर तुनिषा का

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगा ली थी जिसके बाद से इस केस में आए दिन कुछ ना कुछ नया सामने आ रहा है। ये केस दिन पर दिन सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है। इस केस में तुनिषा के को-एक्टर शीजान खान फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।
1672825761 241492376 999602804206327 2274110088932344986 n
इसी बीच तनिशा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ एक मिस्ट्री बॉय दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो के सामने आते ही अब सबकी नजर इस मिस्ट्री बॉय पर ठहर गई है। हर कोई जानना चाहता है कि तुनिषा शर्मा के साथ वीडियो में दिख रहा है ये लड़का आखिर कौन है?

दरअसल, तुनिषा शर्मा का जो वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है उसे ब्लॉगर गौरव भगत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया है, जिसमें वो तुनिषा के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक रील है, जिसमें तुनिषा और गौरव एक साथ के काफी क्लोज दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई तुनिषा और गौरव भगत के रिश्ते के बारे में जानना चाहते हैं।

1672825875 258148811 421416589567515 3945981681219811166 n
गौरतलब है कि तुनिषा के साथ का ये वीडियो उनके करीबी दोस्त गौरव भगत ने एक्ट्रेस की खुदकुशी के बाद 27 दिंसबर को पोस्ट किया है। तुनिषा ने 24 दिसंबर को सुसाइड किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौरव ने  कैप्शन में लिखा, “ आप हमेशा चाहती थीं कि मैं यह रील एडिट करूं और आखिरकार मैंने ये कर दी लेकिन मैं आज आपको मिस कर रहा हूं। आप एक खूबसूरत रूह थीं जो जल्दी छोड़कर चली गईं। मुझे पता है कि इस रील को देखकर आप हंस रही होंगी और कह रही होंगी, ‘क्या बात है पुट्टू छा गए’। मैं आशा करता हूं कि आपको शांति मिलेगी और आप हर दिन याद की जाएंगी।मेरा भाई टुनू।”
1672825897 2
बता दें कि 20 साल की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट पर अपने को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान को जिम्मेदार ठहराया था और एक्टर पर तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। घटना के अगले दिन ही पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।