बजरंगबली का भक्त है ये मुस्लिम एक्टर, टीवी पर हनुमान के किरदार में आ चुका है नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बजरंगबली का भक्त है ये मुस्लिम एक्टर, टीवी पर हनुमान के किरदार में आ चुका है नजर

हनुमान का किरदार ऐसा है, जो जब-जब पर्दे पर दिखाई दिया है, तब-तब दर्शकों का दिल जीतने में

आज पूरे भारत में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज पवन पुत्र और माता अंजनी के पुत्र हनुमान जी की जयंती है। इस खास मौके पर आज हम आपको टीवी के हनुमान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। वैसे तो छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर कई एक्टर्स ने हनुमान का किरदार निभाया है।
1680776081 who defeated hanuman
मगर हम आज आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ एक एक्टर है बल्कि टेलीविजन के सबसे पॉपुर शो रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह की तरह पहलवान भी है। इतना ही नहीं उन्हीं की तरह ये मुस्लिम एक्टर हनुमान जी की अराधना भी करता है।
1680776102 67116666 117498979613024 1811980122679558314 n
जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ में हनुमान का किरदार निभाने वाले दानिश अख्तर सैफी की। साल 2015 में टेलीकास्ट हुए ‘सिया के राम’ में दानिश राम के परम भक्त हनुमान का किरदार निभाते नजर आए थे। इस सीरियल टीवी में राम के रोल में एक्टर आशीष शर्मा और सीता की भूमिका में एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंदले दिखाई दिए थे।
1680776114 69881227 189620688732409 119441661359782310 n
इस सीरियल से पहलवान दानिश अख्तर सैफी ने एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखा था। छोटे पर्दे पर हनुमान का रोल करना दानिश के लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। एक्टर की मानें तो उन्होंने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं था। एक इंटरव्यू में दानिश ने कहा था कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस फील्ड में आ जाऊंगा। मेरे लिए सबकुछ सपने जैसा है। शो के डायरेक्टर निखिल सिन्हा ने मेरे रेसलिंग मैच देखे थे। उन्होंने मुझसे रोल के बारे में डिस्कशन किया और मुझे ऑन बोर्ड ले लिया था।”
1680776122 338927335 949030859428183 4468302237659036717 n
दिलचस्प बात ये है कि मुस्लिम होने के बावजूद दानिश खुद को हनुमान जी का सबसे बड़ा भक्त मानते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “जब मुझे हनुमान का किरदार मिला तो मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैं बचपन से ही उनका भक्त हूं। मैं हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हूं, इसलिए उन्हें फॉलो करता हूं।”
1680776132 70168149 515709839246749 8398399402851342397 n
बता दें कि दानिश अख्तर सैफी बिहार के सिवान जिले से ताल्लुख रखते हैं। वो हमेशा से ही एक रेसलर बनना चाहते थे। एक्टर का कहना है कि “जब भी मुझे हनुमान का रोल करने का मौका मिलेगा, मैं खुद पर गर्व महसूस करूंगा।” शायद यही वजह है कि उन्होंने ‘सिया के राम’ के बाद ‘श्रीमद भगवत महापुराण’ में भी हनुमान का रोल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।