आज पूरे भारत में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज पवन पुत्र और माता अंजनी के पुत्र हनुमान जी की जयंती है। इस खास मौके पर आज हम आपको टीवी के हनुमान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। वैसे तो छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर कई एक्टर्स ने हनुमान का किरदार निभाया है।
मगर हम आज आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ एक एक्टर है बल्कि टेलीविजन के सबसे पॉपुर शो रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह की तरह पहलवान भी है। इतना ही नहीं उन्हीं की तरह ये मुस्लिम एक्टर हनुमान जी की अराधना भी करता है।
जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ में हनुमान का किरदार निभाने वाले दानिश अख्तर सैफी की। साल 2015 में टेलीकास्ट हुए ‘सिया के राम’ में दानिश राम के परम भक्त हनुमान का किरदार निभाते नजर आए थे। इस सीरियल टीवी में राम के रोल में एक्टर आशीष शर्मा और सीता की भूमिका में एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंदले दिखाई दिए थे।
इस सीरियल से पहलवान दानिश अख्तर सैफी ने एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखा था। छोटे पर्दे पर हनुमान का रोल करना दानिश के लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। एक्टर की मानें तो उन्होंने कभी इस बारे में सोचा भी नहीं था। एक इंटरव्यू में दानिश ने कहा था कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस फील्ड में आ जाऊंगा। मेरे लिए सबकुछ सपने जैसा है। शो के डायरेक्टर निखिल सिन्हा ने मेरे रेसलिंग मैच देखे थे। उन्होंने मुझसे रोल के बारे में डिस्कशन किया और मुझे ऑन बोर्ड ले लिया था।”
दिलचस्प बात ये है कि मुस्लिम होने के बावजूद दानिश खुद को हनुमान जी का सबसे बड़ा भक्त मानते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “जब मुझे हनुमान का किरदार मिला तो मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैं बचपन से ही उनका भक्त हूं। मैं हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हूं, इसलिए उन्हें फॉलो करता हूं।”
बता दें कि दानिश अख्तर सैफी बिहार के सिवान जिले से ताल्लुख रखते हैं। वो हमेशा से ही एक रेसलर बनना चाहते थे। एक्टर का कहना है कि “जब भी मुझे हनुमान का रोल करने का मौका मिलेगा, मैं खुद पर गर्व महसूस करूंगा।” शायद यही वजह है कि उन्होंने ‘सिया के राम’ के बाद ‘श्रीमद भगवत महापुराण’ में भी हनुमान का रोल किया था।