बॉलीवुड की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा नया देखने को मिलता है। बॉलीवुड फिल्मों को देखना तो हम सभी को पंसद होता है। यदि आप फिल्म देखते हैं तो आपने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान भी आपने जरूर देखी होगी।
असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत है मुन्नी की अम्मी
बजरंगी भाईजान लेकिन हम यहां बात सलमान की नहीं बल्कि इस फिल्म बजरंगी भाईजान में जिस अभिनेत्री ने मुन्नी की मां का रोल निभाया था उसके बारे में आपको बताने वाले हैं। बता दें कि फिल्म बजरंगी भाईजान में जो एक्ट्रेस मुन्नी की मां बनी थी वह अपनी असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
बजरंगी भाईजान फिल्म में चाहे भले ही एक साधारण सी लुक में दिख रही हो लेकिन वह असल जिंदगी में वह काफी आकर्षक लगती हैं। इस बात का अंदाजा आप खुद बे खुद उनकी तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं। आपको बता दें आपने इन्हे में बजरंगी भाईजान के आलावा इसी साल रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में भी दिखाई दी।
इस फिल्म में इनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। सीक्रेट सुपरस्टार में इन्होने इंसिया यानी जयरा वासिम की माँ का किरदार निभाया था।
इस फिल्म में उनके रोल को बहुत पसंद किया गया था। बजरंगी भाईजान में मुन्नी की अम्मी और सीक्रेट सुपरस्टार में इंसिया की अम्मी का रोल निभाने वाली इस खूबसूरत एक्टे्रस का नाम मेहर विज है।आपको बता दें कि मेहर 31साल की है और उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। मेहर, ‘नो टाइम फॉर लव’ और ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकीं है इसके अलावा छोटे परदे यानि टीवी सीरियल राम मिलाये जोड़ी और किस देश में है मेरा दिल में भी काम किया है।
मेहर ने फिल्म एक्टर मानव विज से शादी की है मानव भी कई हिंदी फिल्म में दिख चुके हैं। अब वह अगामी फिल्म फिल्लौरी में अनुष्का शर्मा के भाई का रोल आदा करते नजर आएंगे।