बजरंगी भाईजान की मुन्नी की माँ असल जिंदगी में है इतनी बोल्ड और खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बजरंगी भाईजान की मुन्नी की माँ असल जिंदगी में है इतनी बोल्ड और खूबसूरत

बॉलीवुड की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा नया देखने को मिलता है। बॉलीवुड फिल्मों को

बॉलीवुड की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा नया देखने को मिलता है। बॉलीवुड फिल्मों को देखना तो हम सभी को पंसद होता है। यदि आप फिल्म देखते हैं तो आपने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान भी आपने जरूर देखी होगी।Meher Vij in Bajrangi Bhaijaan

असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत है मुन्नी की अम्मी

बजरंगी भाईजान  लेकिन हम यहां बात सलमान की नहीं बल्कि इस फिल्म बजरंगी भाईजान में जिस अभिनेत्री ने मुन्नी की मां का रोल निभाया था उसके बारे में आपको बताने वाले हैं। बता दें कि फिल्म बजरंगी भाईजान में जो एक्ट्रेस मुन्नी की मां बनी थी वह अपनी असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

meher9

बजरंगी भाईजान फिल्म में चाहे भले ही एक साधारण सी लुक में दिख रही हो लेकिन वह असल जिंदगी में वह काफी आकर्षक लगती हैं। इस बात का अंदाजा आप खुद बे खुद उनकी तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं। आपको बता दें आपने इन्हे में बजरंगी भाईजान के आलावा इसी साल रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में भी दिखाई दी।

meher8 1

इस फिल्म में इनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। सीक्रेट सुपरस्टार में इन्होने इंसिया यानी जयरा वासिम की माँ का किरदार निभाया था।

meher11

इस फिल्म में उनके रोल को बहुत पसंद किया गया था। बजरंगी भाईजान में मुन्नी की अम्मी और सीक्रेट सुपरस्टार में इंसिया की अम्मी का रोल निभाने वाली इस खूबसूरत एक्टे्रस का नाम मेहर विज है।meher4 1आपको बता दें कि मेहर 31साल की है और उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। मेहर, ‘नो टाइम फॉर लव’ और ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकीं है इसके अलावा छोटे परदे यानि टीवी सीरियल राम मिलाये जोड़ी और किस देश में है मेरा दिल में भी काम किया है।meher1 2

मेहर ने फिल्म एक्टर मानव विज से शादी की है मानव भी कई हिंदी फिल्म में दिख चुके हैं। अब वह अगामी फिल्म फिल्लौरी में अनुष्का शर्मा के भाई का रोल आदा करते नजर आएंगे।

meher1 1 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।