लॉक अप विनर मुनव्वर फारूकी का गर्लफ्रेंड नाजिला से हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर एक दूसरे को किया अनफॉलो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉक अप विनर मुनव्वर फारूकी का गर्लफ्रेंड नाजिला से हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर एक दूसरे को किया अनफॉलो

‘लॉक अप’ फेम मुनव्वर फारूकी और उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी का ब्रेकअप हो गया है। मुनव्वर और नाजिला

कंगना रनौत के फेमस
शो लॉकअप के विनर
मुनव्वर फारुकी एक
बार सुर्खियों में बने हुए हैं। शो जीतने के बाद से मुनव्वर कई वजहों से चर्चाओं
के बाजार में बने रहे हैं। शो के दौरान भी उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी थी और शो
जीतने के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब
सुर्खियां बटोरी थी। वहीं अब खबर है कि मुनव्वर और नाजिला अलग हो गए है और दोनों
ने ब्रेकअप कर लिया है।

Munawar Faruqui wins first season of Kangana Ranaut hosted Lock Upp, takes  home Rs 20 lakhs | Web Series News | Zee News

लॉकअप की ग्रैंड पार्टी में मुनव्वर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे जिसके
बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी। शो के
दौरान मुनव्वर ने अपनी शादी और बच्चे को लेकर कई खुलासे किए थे। वहीं उन्हें
नाजिला संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी शो के दौरान कई बार बात करते देखा गया था।

Munawar Faruqui and girlfriend Nazila come together for a music video, fans  already declare it a 'blockbuster' | Entertainment News,The Indian Express

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने ब्रेकअप
कर लिया है। हाल ही में
, उन्होंने अब साथ
नहीं रहने का फैसला किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। फिलहाल मुनव्वर अपने रिश्ते पर कोई टिप्पणी
नहीं करना चाहते हैं।
हालांकि दोनों के
ब्रेकअप की पीछे वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

Anjali Arora (Lock Upp) Biography, Age, Boyfriend, Family & Salary -  Sukhbeer Brar

ब्रेकअप की पीछे की वजह का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन चर्चा है कि लॉक अप के
दौरान अंजलि अरोड़ा के साथ मुनव्वर की नजदीकियों से जुड़ा हो सकता है। शो में
दोनों ने एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स शेयर की थी। हालांकि बाद में जब मुनव्वर बाहर
आए
, तो उन्होंने नजीला संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।

What to say about the beauty of Munawar Faruqui's girlfriend - Rojgar Gyaan

बीतों दिनों एक इंटरव्यू में मुनव्वर ने नाजिला को लेकर कहा था, ”मैं नजीला को एक साल से जानता हूं और हम कुछ महीनों से डेटिंग कर रहे हैं।
लॉकअप में नाजिला के बारे में बात करना सही नहीं था।
वहीं, मुनव्वर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 मिलियन से ज्यादा लोग
फॉलो करते है। लॉक अप के बाद उनकी लोकप्रियता पहले से काफी ज्यादा बढ़ी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।