Munawar Faruqui ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, आखिरी वीडियो में इमोशनल दिखे Lock Upp विनर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Munawar Faruqui ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, आखिरी वीडियो में इमोशनल दिखे Lock Upp विनर

लॉकअप विनर मुनव्वर फारूकी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वो सोशल मीडिया के किंग हैं लेकिन

सोशल मीडिया किंग मुनव्वर फारूकी के फैंस को एक बहुत बड़ा झटका लगने वाला है।
जब से वो कंगना रनौत के चर्चित शो लॉकअप जीतने के बाद से तो उनकी पापुलैरिटी पहले
से कई गुना बढ़ चुकी है। मगर इसी बीच मुनव्वर से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है जिससे
सुनकर उनके फैंस के पैरों तले जमीन निकल जाएगी। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने
को लेकर भी मुनव्वर चर्चा ने अब सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला कर लिया है।

Munawar Faruqui quits social media platforms and the reason will shock you;  shares one last video | Celebrities News – India TV

इस बात की जानकारी खुद मुनव्वर ने ट्वीटर के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की
है। मुनव्वर ने अपना एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है जिसमें वो बता रहे है कि वो
इस वक्त कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो वो नहीं करना चाहते है। वो सोशल मीडिया से
ब्रेक ले रहे हैं कब तक ये उन्हें नहीं पता है। ऐसा करने के पीछे की वजह को लेकर
उन्होंने कहा कि ये पर्सनल है और कुछ मत समझना।

मुनव्वर के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस को काफी धक्का लगा है और वो
काफी सरप्राइज भी है। आखिरकार मुनव्वर ने ये फैसला क्यों लिया है और इसके पीछे की
वजह क्या है। वैसे पिछले काफी वक्त से मुनव्वर किसी ना किसी से सुर्खियों में बने
हुए है। कभी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर तो कभी अपने शो को लेकर वो लगातार चर्चा का
विषय बने हुए थे।

When Munawar Faruqui Met Anjali Arora Infront Of Gf Nazila - YouTube

इसी के साथ बीतों दिनों मुनव्वर और उनकी गर्लफ्रेंड की ब्रेकअप की खबरें भी
सामने आई थी। लेकिन बाद में वो खबर झूठी साबित हो गई थी। कहा जा रहा था कि मुनव्वर
कलर्स के शो बिग बॉस 16 में एंट्री लेने वाले है मगर अब ये बात पक्की हो गई है कि
मुनव्वर ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं। वहीं कंगना के शो लॉकअप में मुनव्वर का शायराना
अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।