‘मेरे सितारे ने 135 दिन बाद सूरज देखा’- Bigg Boss 16 का विनर बनते ही इस खास दोस्त से मिले MC Stan - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मेरे सितारे ने 135 दिन बाद सूरज देखा’- Bigg Boss 16 का विनर बनते ही इस खास दोस्त से मिले MC Stan

एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम की और उन्हें फैंस ने इस बार सबसे

टेलीविजन के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले हो गया है और सलमान खान के पॉपुलर को शो फाइनली अपना विनर मिल गया है। रैपर एमसी स्टैन ने सभी को पीछे छोड़ बिग बॉस 16 की ट्राफी अपने नाम की है। इस खबर ने रैपर के फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है और रैपर को हर तरह से बधाइयां मिल रही हैं। 
1676284293 330187690 1656139094885883 4136152284943645083 n
ऐसे में एमसी स्टैन के खास दोस्त और मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भी बिग बॉस जीतने पर खास अंदाज में बधाई दी है। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद एमसी स्टैन ने मुनव्वर से मुलाकात की। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
1676284310 326864510 1627341207704835 3813623340699367479 n
मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम पर 3 फोटो पोस्ट की है, पहली फोटो में स्टैंड अप कॉमेडियन के साथ बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दोनों किसी बात पर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी फोटो में स्टैन और मुनव्वर के साथ निमृत कौर अहलूवालिया सेल्फी ले रही हैं। तीसरी फोटो में स्टैन रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं।
1676284323 330689772 2470273646460903 4893928928543583704 n
अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए मुनव्वर फारूकी ने अपने शायराना अदांज में कैप्शन में लिखा, “मेरे दोस्त ने सूरज की रोशनी को 135 दिनों बाद निहारा। लेके आ गए, हक से फुल। स्टैन मेरे भाई मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। परिस्थितियां चाहें जैसी भी हों। आपका ये भाई हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।”

बता दें कि एमसी स्टैन और मुनव्वर फारूकी दोनों काफी अच्छे दोस्त है और दोनों ने ही अपनी लाइफ में काफी संघर्ष देखा है। स्टैन और मुनव्वर दोनों ही इंडस्ट्री में अपने दम पर आए है और इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। एमसी स्टैन की तरह ही मुनव्वर फारूकी भी कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप में नजर आए थे और उन्होंने शो का पहला सीजन अपने नाम किया था।
1676284279 318938665 231491642550065 5587284872452113221 n
गौर करने वाली बात ये कि बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी को लेकर जंग थी। फिनाले को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार की ट्रॉफी या तो प्रियंका चहर चौधरी जीतेंगी या फिर शिव ठाकरे इसके हकदार बन सकते हैं। मगर एमसी स्टैन की जीत ने सभी को हैरान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।