Munawar Faruqui Birthday: मुनव्वर फारूकी पर दूसरी बीवी ने बर्थडे पर लुटाया था प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Munawar Faruqui Birthday: मुनव्वर फारूकी पर दूसरी बीवी ने बर्थडे पर लुटाया था प्यार

47414475218341269753199344527311163783024469n

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने बुधवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है, उन्होंने इस खास दिन को अपनी फैमिली के साथ मनाया था

475257697183412697621993441140745836678332464n

मुनव्वर के बर्थडे पर महजबीन ने ढेर सारी रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों कभी हग करते नजर आ रहे हैं तो कभी पोज दे रहे हैं

475267850183412697711993447185086459724300856n

महजबीन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे हीरो, मेरे हसलर. तुमसे मिलने के लिए मैं हर रोज़ अल्लाह का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं बेबी, तुम सिर्फ़ अपने होने से ही दुनिया को ख़ास बना देते हो

475232304183412698551993448820417721791037543n

इन फोटोज में उनके घर पर बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो भी शामिल है, जिसमें मुनव्वर अपने बेटे मिखाइल दूसरी पत्नी महजबीन और सौतेली बेटी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं

474825734183412698371993448276056437329331591n

बता दें मुनव्वर ने कुछ समय पहले दूसरी शादी करके हर किसी को चौंका दिया था, उन्होंने महजबीन से शादी की है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था

475341342183412698161993446103086088075973433n

महजबीन तलाकशुदा हैं उनकी एक बेटी भी है. मुनव्वर बेटे, सौतेली बेटी और पत्नी के साथ रहते हैं, फैमिली फोटो देखकर फैंस काफी कमेंट भी करते हैं

47414475218341269753199344527311163783024469n

महजबीन के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट करके मुनव्वर को बर्थडे विश किया था, महजबीन सोशल मीडिया पर दोनों बच्चों के साथ अक्सर वीडियो शेयर करती रहती हैं

25230193710032813502501027808375688192499989nJacqueliene Fernandez Saree Looks: सदाबहार हैं जैकलीन फर्नांडीज के साड़ी लुक्स, आप भी ले इंस्पिरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।