आजकल अधिकतर ट्रेडीशनल आउटफिट्स में फ्लोरल प्रिंट्स को मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, अगर आप भी टाइमलेस फ्लोरल प्रिंट्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं, तो सेलेब्रिटी डिजाइनर सीमा गुजराल का ये बेहद ट्रेंडी और खूबसूरत मल्टी कलर लहंगा आपके लिए बढ़िया चॉइस हो सकता है
इस लहंगे पर खूबसूरती से किया गया थ्रेड वर्क, मिरर वर्क और यूनिक एंब्रॉयडरी इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं
आप भी इस ट्रेंडी वाइब्रेंट लुक को खूबसूरत मल्टी कलर लहंगे और मैचिंग ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं
इस तरह के हेवी प्रिंटेड मल्टी कलर लहंगे ब्राइड्स के लिए भी बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं
इस लुक में एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने काफी खूबसूरत ब्लू और ऑरेंज कलर का यह खूबसूरत बनारसी सिल्क लहंगा मैचिंग चोकर नेक पीस और हाथ में कंगन के साथ कैरी किया है
आप भी वाइब्रेंट देसी लुक के लिए अदिति राव हैदरी की तरह बनारसी सिल्क का यह मल्टी कलर लहंगा स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल मेकअप लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह के बनारसी सिल्क लहंगे हमेशा फैशन में रहते हैं, जिन्हें आप सालों तक अलग अलग शादियों में स्टाइल कर सकती हैं
अधिकतर लड़कियां ट्रेडीशनल आउटफिट्स में खूबसूरत देसी वाइब्रेंट कलर्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं, अगर आप भी किसी खास शादी फंक्शन के लिए ऐसे ही वाइब्रेट देसी आउटफीट्स की तलाश में है, तो अनन्या पांडे का ये बेहद खूबसूरत और बोल्ड लहंगा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं
इस लुक में अनन्या ने ब्लैक मल्टी कलर लहंगे को सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी स्वीटहार्ट नेक चोली के साथ कैरी किया है
अनन्या पांडे इस देसी लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, आप भी इस देसी मल्टीकलर आउटफिट को स्मोकी आई मेकअप और मल्टी कलर ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं
किसी भी शादी फंक्शन पर जमकर नाचने और धूम मचाने के लिए आजकल अधिकतर लड़कियां सुपर लाइट वेट प्रिंटेड लहंगा डिजाइंस की तलाश में होती हैं
अगर आप भी ऐसे ही देसी वाइब्रेंट आउटफिट को खोज रही हैं, तो एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का ये मल्टी कलर प्रिंटेड लहंगा लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है
इस लुक में करिश्मा तन्ना ने खास गुजराती डिजाइन का ये खूबसूरत लहंगा चोली ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी और ब्लैक बिंदी के साथ कैरी किया है
करिश्मा ने इस लुक में प्रिंटेड लहंगे के साथ डिजाइनर ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे को स्टाइल किया है