Multicolour Lehenga For Desi Vibrant Look: घर के फंक्शन पर देसी वाइब्रेंट लुक के लिए करें ये मल्टीकलर लहंगा डिजाइन ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Multicolour Lehenga for Desi Vibrant Look: घर के फंक्शन पर देसी वाइब्रेंट लुक के लिए करें ये मल्टीकलर लहंगा डिजाइन ट्राई

264075113297879458930357581385669808100761n

आजकल अधिकतर ट्रेडीशनल आउटफिट्स में फ्लोरल प्रिंट्स को मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, अगर आप भी टाइमलेस फ्लोरल प्रिंट्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं, तो सेलेब्रिटी डिजाइनर सीमा गुजराल का ये बेहद ट्रेंडी और खूबसूरत मल्टी कलर लहंगा आपके लिए बढ़िया चॉइस हो सकता है

44953294015254200650472152245222724519194035n

इस लहंगे पर खूबसूरती से किया गया थ्रेड वर्क, मिरर वर्क और यूनिक एंब्रॉयडरी इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं

3914586343534636737789908748023691373921449n

आप भी इस ट्रेंडी वाइब्रेंट लुक को खूबसूरत मल्टी कलर लहंगे और मैचिंग ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं

3912740966982505118626068433570854694728228n

इस तरह के हेवी प्रिंटेड मल्टी कलर लहंगे ब्राइड्स के लिए भी बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं

3127306348021595475307631998796377277535670n

इस लुक में एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने काफी खूबसूरत ब्लू और ऑरेंज कलर का यह खूबसूरत बनारसी सिल्क लहंगा मैचिंग चोकर नेक पीस और हाथ में कंगन के साथ कैरी किया है

3126569769233390986460142209486338055409455n

आप भी वाइब्रेंट देसी लुक के लिए अदिति राव हैदरी की तरह बनारसी सिल्क का यह मल्टी कलर लहंगा स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल मेकअप लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं

3129363996908190889443945890502057302874702n

इस तरह के बनारसी सिल्क लहंगे हमेशा फैशन में रहते हैं, जिन्हें आप सालों तक अलग अलग शादियों में स्टाइल कर सकती हैं

819713332082826002183828878777181538797272n

अधिकतर लड़कियां ट्रेडीशनल आउटफिट्स में खूबसूरत देसी वाइब्रेंट कलर्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं, अगर आप भी किसी खास शादी फंक्शन के लिए ऐसे ही वाइब्रेट देसी आउटफीट्स की तलाश में है, तो अनन्या पांडे का ये बेहद खूबसूरत और बोल्ड लहंगा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

823149451854849858818136133671080659645565n

इस लुक में अनन्या ने ब्लैक मल्टी कलर लहंगे को सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी स्वीटहार्ट नेक चोली के साथ कैरी किया है

821245386334441507633382807469549027365904n

अनन्या पांडे इस देसी लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, आप भी इस देसी मल्टीकलर आउटफिट को स्मोकी आई मेकअप और मल्टी कलर ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं

817776186124079595787725892740787800115758n

किसी भी शादी फंक्शन पर जमकर नाचने और धूम मचाने के लिए आजकल अधिकतर लड़कियां सुपर लाइट वेट प्रिंटेड लहंगा डिजाइंस की तलाश में होती हैं

39165271118394728994018750837133357378259800n

अगर आप भी ऐसे ही देसी वाइब्रेंट आउटफिट को खोज रही हैं, तो एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का ये मल्टी कलर प्रिंटेड लहंगा लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

39162085818394728997018750433003411235000351n

इस लुक में करिश्मा तन्ना ने खास गुजराती डिजाइन का ये खूबसूरत लहंगा चोली ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी और ब्लैक बिंदी के साथ कैरी किया है

391639207183947290060187508566389731859078892n

करिश्मा ने इस लुक में प्रिंटेड लहंगे के साथ डिजाइनर ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे को स्टाइल किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।