शक्तिमान के लिए Mukesh Khanna को चाहिए हिंदू डायरेक्टर! एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताई सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शक्तिमान के लिए Mukesh Khanna को चाहिए हिंदू डायरेक्टर! एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताई सच्चाई

हाल ही में ये भी खबर आई थी कि रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में नजर आ सकते

भारत का पहला सुपरहीरो शक्तिमान जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाला है। शक्तिमान
को लेकर हाल ही में ऐलान किया गया था कि जल्द ही इसपर फिल्म बनाई जाएगी। फिल्म
बनाने की जिम्मेदारी सोनी पिक्चर्स इंडिया को दी गई है। फिल्म को लेकर काम काफी
धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। हाल ही में ये भी खबर आई थी कि रणवीर सिंह शक्तिमान के
किरदार में नजर आ सकते हैं, लेकिन अभी तक इसपर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अब शक्तिमान को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि मुकेश
खन्ना शक्तिमान के लिए वह एक हिंदू डायरेक्टर चाहते हैं। आइए जानते है इसकी पूरी सच्चाई।

1666418060 shaktimaan

सोशल मीडिया पर शक्तिमान
को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो
रही थी। जिसमें बताया जा रहा था कि मुकेश खन्ना शक्तिमान के लिए वह एक हिंदू
डायरेक्टर चाहते हैं और वो मौजूदा डायरेक्टर को लेकर काफी नाराज है। दरअसल में शक्तिमान
को डायरेक्ट करने के लिए फिल्ममेकर्स ने साउथ की हिट फिल्म मिन्नल मुरली फेम  बेसिल जोसेफ को लेने की सोच रहे हैं। अभी तक इसको
लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है।

1666418080 12 05 2021 mukesh khanna 21636561

ये खबर सामने के बाद से
सोशल मीडिया पर एक्टर मुकेश खन्ना की नाराजगी की खबरें भी आने लगी थी। अब एक्टर
मुकेश खन्ना ने इस पूरे मुद्दे पर सफाई पेश की है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट
पर पोस्ट कर बताया कि ये सब सरासर गलत है।

1666418115 l43220220810112940

मुकेश खन्ना ने पोस्ट में
लिखा कि
एक निश्चित ट्वीट किया
गया है कि एक गैर हिंदू निर्देशक को चुनने को लेकर मैं खुश नहीं हूं। मैं साफ कर
दूं कि मैंने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही है
, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह कहां से आ रहा है। इस तरह की
बातों का सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है। धर्म की परवाह किए बिना मैं
प्रतिभाशाली कलाकार के लिए सबसे ज्यादा सम्मान रखता हूं।’

1666418131 unwarrented 3jshcjs

आगे उन्होंमे लिखा इस तरह की बात पूरी तरह से गलत और गैर-जरूरी
है। मैं शक्तिमान के फैंस से अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह की किसी भी जानकारी पर
ध्यान न दें
, जो प्रोड्यूसर या मेरी
तरफ से आधिकारिक तौर पर न दी गई हो। हमने किसी को भी साइन नहीं किया है। शक्तिमान
भारत का आइडिया है। यह किसी के छोटे झूठ से कहीं बड़ा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।