Sonakshi Sinha की परवरिश का Mukesh Khanna ने उड़ाया मजाक, तो दबंग गर्ल ने पोस्ट कर दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonakshi Sinha की परवरिश का Mukesh Khanna ने उड़ाया मजाक, तो दबंग गर्ल ने पोस्ट कर दिया करारा जवाब

mukesh

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में आ जाते हैं। कुछ साल पहले मुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को केबीसी 11 में भगवान हनुमान से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं आने पर उन्हें काफी ट्रोल किया था।

aslisona173029888634903224927900565451097866395

इस मामले को लेकर एक बार फिर से एक्टर ने एक सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में सोनाक्षी के पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी बेटी को रामायण के बारे में ना सिखाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसपर सोनाक्षी ने एक्टर को मुंह तोड़ जवाब दिया।

mm

मुकेश की बातों पर सोनाक्षी ने उन्हें करारा जवाब देते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा,डियर सर, मुकेश खन्ना जी, मैंने हाल ही एक बयान पढ़ा था कि जिसमें आपने कहा था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया।

aslisona173009909034886464812219340071097866395 1

इस शो का हिस्सा मैं कई साल पहले हुई थी।आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर मेरे साथ दो और महिलाएं थी और उन्हें भी इसका आंसर नहीं मालूम था। लेकिन आप सिर्फ हर वक्त मेरा नाम लेते रहते हैं।

aslisona173202739035048222395225984731097866395

आगे सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, मैं उस दिन भूल गई थी और ये एक मानवीय प्रवृत्ति है। लेकिन आप भी भगवान राम द्वारा सिखाए गए कुछ सबक को भूल गए हैं क्षमा करना और भूल जाना।

aslisona173314346435141845427979100341097866395

अगर भगवान राम मंथरा कैकेयी और रावण को भी माफ कर सकते हैं, तो आप मेरी इस छोटी सी बात को भूल ही सकते हैं। मुझे और मेरे परिवार को खबरों में बने रहने के लिए इसी घटना को बार-बार उठाना बंद करें।

aslisona172987301234867500008310626081097866395

अपने पोस्ट के आखिरी में सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, अगली बार जब आप मेरी परवरिश पर कमेंट करें प्लीज याद रखें उन वैल्यूज की वजह से ही मैंने आपसे बहुत अच्छे से बात किया।

hngghf

मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आज की जेनरेशन को शक्तिमान की जरूरत ताकि वह उन्हें गाइड कर सकें। उन्होंने कहा था, लव कुश उनके बंगले का नाम है। उसे पता नहीं था।

mukesh 23

इसमें सोनाक्षी की कोई गलती नहीं है, ये उसके पिता की गलती है। आपने अपने बच्चों को क्यों नहीं बताया। आपने उन्हें इतना मॉर्डन क्यों बना दिया।

aslisona 1730197867 3489475087829235514 1097866395 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।