मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसी बीच उन्होंने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर कटाक्ष किया है। उन्होंने शो को अश्लील बताया। उन्होंने एक वाकया भी शेयर किया जब एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कॉमेडियन ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था। एक-दूसरे के बगल में बैठने के बावजूद कपिल ने उन्हें नमस्ते नहीं किया था।
मुकेश खन्ना ने शेयर किया कपिल से जुड़ा एक वाक्या
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए मुकेश ने बताया कि कपिल से उनकी पहली बातचीत तब हुई थी जब वे एक अवॉर्ड फंक्शन में उनके बगल में बैठे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था। वे वहां भी आए थे, शायद वे फिल्म सिटी में कहीं शूटिंग कर रहे थे। अब हमारी इंडस्ट्री में भले ही हमने एक-दूसरे के साथ काम न किया हो, लेकिन हम एक-दूसरे से पूछते हैं, ‘आप कैसे हैं सर?’
मुकेश ने शो को बताया अश्लील
कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनने से इनकार करने की वजह बताते हुए मुकेश ने कहा कि कॉमेडियन ने कभी उनसे संपर्क नहीं किया, जो उनके ‘अहं’ के कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि शो पर जोक्स काफी हद तक ‘अश्लीलता’ पर आधारित होते हैं, जो उन्हें अनुचित लगता है।
कपिल ने अरुण गोविल से किया गंदा मजाक
इसका उदाहरण देते हुए मुकेश ने कहा कि मैंने सिर्फ एक प्रोमो देखा था। जब अरुण गोविल शो पर आए थे। इस दौरान कपिल ने अरुण से कहा कि कल्पना कीजिए आप बाथरूम में नहा रहे हैं और पब्लिक अचानक आपको देखकर चिल्लाने लगती है कि देखो, राम जी भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं। ये सुनकर अरुण गोविल मुस्कुराने लगे। मैं अगर होता तो चढ़ जाता।