पार्टी में प्रेगनेंट बीवी को घसीटने पर ट्रोल हुए Mufti Anas Sayed, Sana Khan ने दी पति की हरकत पर सफाई! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टी में प्रेगनेंट बीवी को घसीटने पर ट्रोल हुए Mufti Anas Sayed, Sana Khan ने दी पति की हरकत पर सफाई!

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से एक वीडियो सामने आया, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि अनस-

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बड़े-बड़े बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स स्पॉट हुए। इस दौरान पैपराजी ने कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो अपने कैमरा में कैप्चर कर लिए जिसके बाद सोशल मीडिया पर तेहेलका मचा हुआ है। यहां तक कि कई सेलेब्स को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें, बाबा सिद्दीकी की पार्टी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ चुकी एक्ट्रेस साना खान भी मौजूद थीं।  
1681801498 12
यहां वो अपने पति अनस सईद के साथ शिरकत करती दिखाई दी थीं। इस दौरान का एक वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमे कपल को देख लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा उसने सना खान के पति को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है।
1681801063 334021372 923901975612332 1961447023287706331 n
आपको बता दें, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान बुर्का पहने पहुंची थीं। हालांकि, उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। लेकिन इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि अनस- सना का हांथ खींचकर उन्हें जल्दी-जल्दी अपने साथ लेकर जा रहे हैं। सना थकीं हुई हैं, उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही है और उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही है। 

ऐसे में प्रेग्नेंट पत्नी को इस तरह खींचने पर अब सना के पति यूजर्स के निशाने पर हैं। लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अब इसकी सच्चाई बताई है। ट्रोलिंग के बाद सना खान ने लिखा, “ये वीडियो अभी मेरे नोटिस में आया है। मैं जानती हूं कि मेरे सभी प्यारे भाई और बहनों को देखने में ये अजीब लग रहा है, यहां तक की मुझे भी लगा। हम लोग ड्राइवर से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे थे। कार का भी पता नहीं लग रहा था। मैं काफी देर तक खड़ी थी और मुझे बहुत पसीना आ रहा था। मैं बहुत अनकम्फर्टेबल भी हो गई थी।”

1681800631 whatsapp image 2023 04 18 at 11.58.19 am
सना ने आगे लिखा, “तो इसलिए वो मुझे जल्दी से आरामदायक जगह पर ले जा रहे थे, जहां मैं पानी पी सकूं और खुली हवा में सांस ले सकूं। वो मैं ही थी जिसने उन्हें कहा था कि जल्दी अंदर चलते हैं क्योंकि हम पैपराजी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे, जो सभी गेस्ट्स की तस्वीरें खींच रहे थे। इसलिए सबसे गुजारिश है कि कुछ और मतलब न निकालें। एक बार फिर फिक्र दिखाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। यहां मौजूद सभी लोगों को ढेर सारा प्यार।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।