सीता के रोल में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर, फिल्म 'सीता रामम' के सेट से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आया सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीता के रोल में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर, फिल्म ‘सीता रामम’ के सेट से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आया सामने

फिल्म ‘सीता रामम’ में मृणाल ठाकुर का लुक लोगों के सामने आ गया है। इस ट्रेडिशनल लुक में

टीवी की दुनिया
से फिल्मों तक अपना सफर तय करने वाली मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मौहताज नहीं
है। टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में
बुलबुल अरोड़ा का रोल निभा कर
घर घर में अपनी एक खास पहचान बनाई । मृणाल ठाकुर की हाल ही में फिल्म
जर्सी रिलीज हुई थी, जिसमें वह एक्टर शाहिद
कपूर के साथ नजर आई थी।  यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल न कर पाई हो , लेकिन
फिल्म में मृणाल के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी ।
जर्सी के बाद मृणाल अब अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में
बनी हुई है
1658309651 279916807 739602083738122 1452450197807237316 n

मृणाल ठाकुर उन एक्ट्रेस में से एक है , जिन्होंने बहुत कम समय में ही इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है
। बॉलीवुड की फिल्में करने के बाद मृणाल अब फिल्म
सीता रामम के जरिए दक्षिण
भारतीय सिनेमा में भी
 कदम रखने वाली है। जानकारी के
मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है । यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज होने वाली
है। 
इस फिल्म में मृणालदुलकर सलमान और रश्मिता मंदाना के साथ काम करती नजर आने वाली हैं।

1658309677 latest look

फिल्म सीता रामम में मृणाल का लुक भी लोगों के सामने आ गया है। इस ट्रेडिशनल लुक में मृणाल बेहद खूबसूरत दिख रही है । फिल्म
का पहला लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है ।
फिल्म के सेट से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें मृणाल ऑरेंज कलर
की साड़ी पहने दुलकर सलमान के साथ खड़ी है और शर्माती हुई नजर आ रही है । वहीं
,
दुलकर सलमान मृणाल ठाकुर पर से अपनी नजरें हटा
नहीं पा रहे है और बहुत प्यार से उन्हें देख रहे है।

1658309692 292436302 141459171893731 8203647131810651063 n

मृणाल ठाकुर ने
सीता के रोल में बात करते हुए बताया,
सीता बहुत दयालु, सहानुभूतिपूर्ण और विनम्र हैं। इतना ही नहीं, सीता अत्यंत निर्णायक
हैं। अपने लिए डिसिशन लेने के लिए किसी और की प्रतीक्षा नहीं करती हैं और
इन्डिपेन्डन्ट हैं। वह बेहद रोमांटिक है और मैं बिल्कुल वैसी ही हूं।
फिल्म में मृणाल ठाकुर का फर्स्ट लुक लोगों के सामने आ गया
है और सीता के रोल में मृणाल को फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे है ।

1658309707 275985557 157952383281625 9125277573447840802 n

मृणाल ठाकुर के अपकमिंग
प्रोजेक्ट की बात करें , तो मृणाल
ईशान खट्टर के साथ फिल्म पीपाऔर साउथ की फिल्म थड़ामके हिंदी रीमेक में काम करती नजर आने वाली है ।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।