Mrunal Thakur की लेटेस्ट तस्वीरें देख भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को दिलाई 'सीता रामम' के कैरेक्टर की याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mrunal Thakur की लेटेस्ट तस्वीरें देख भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को दिलाई ‘सीता रामम’ के कैरेक्टर की याद

बताते चलें मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है जिसके बाद उनकी

बॉलीवुड में अपने दमदार काम और खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है लेकिन उससे पहले अगर दमदार एक्टिंग की बात की जाए तो हिंदी,तलगू और तमिल फिल्मों में बेहतर काम करने पर मृणाल ठाकुर का नाम जरूर शामिल होता है।
1680668775 339289934 188578030618186 6786722939461446808 n
बताते चलें मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है जिसके बाद उनकी इन तस्वीरों को देखकर यूजर भड़कते दिखाई दे रहे हैं और लगातार इन तस्वीरों के कारण एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल होती दिखाई दे रही है।
1680668886 339174445 6047054555386427 3397438296788133577 n
बता दे, बीते दिन मंगलवार को मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी हॉट तस्वीरें शेयर कर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है लेकिन यह तस्वीरें उनके फैंस को रास नहीं आई, इन तस्वीरों के कारण मृणाल ठाकुर को लोगों की खड़ी कोठी सुननी पड़ी।
1680668785 339174445 6047054555386427 3397438296788133577 n
मृणाल ठाकुर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की बिकनी पहनी साथ ही वह इन तस्वीरों में काफी हॉट और कुल अंदाज में दिखाई दे रही है। लेकिन अब बड़ी बात यह है कि लेटेस्ट फोटोज शेयर करने के कारण मृणाल ठाकुर की मुसीबतें बढ़ गई है जिसके चलते नेटीजंस मृणाल को टारगेट कर रहे हैं और ट्रोलर्स की नाराजगी की वजह मृणाल ठाकुर की सुपरहिट फिल्म ‘सीता रामम’ बताई जा रही है।

दरअसल इस फिल्म में उन्होंने एक सीधी सादी लड़की सीता महालक्ष्मी का किरदार अदा किया था, यही कारण है कि एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को यूजर्स लगातार ट्रोल कर रहे हैं और उसमें तरह तरह के कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं।
1680668897 screenshot 1
1680668904 screenshot 2
1680668962 5a9652c669482bbf4a60b8e27ad989cc1680606247829453 original (1)
वही एक्ट्रेस की इन फोटो पर कमेंट कर लोगो ने लिखा है कि- ‘एक ऐसी एक्ट्रेस जिसे कभी बिकिनी में नहीं देखना चाहता था, लेकिन मृणाल तुमने भी सब कुछ तोड़ दिया है’ दूसरे यूजर ने लिखा है कि-‘लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अंग प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आप नहीं जानते कि टैलेंट और हुनर से भी इसे बढाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।