यह एक्ट्रेस फिल्म 'जर्सी' रीमेक में हुई एंट्री,शाहिद कपूर के साथ ऑनस्क्रीन करेंगी रोमांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह एक्ट्रेस फिल्म ‘जर्सी’ रीमेक में हुई एंट्री,शाहिद कपूर के साथ ऑनस्क्रीन करेंगी रोमांस

टीवी से बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए अभिनेत्री मृणाल ठाकुर जल्दी ही शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन

टीवी से बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए अभिनेत्री मृणाल ठाकुर जल्दी ही शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। जी हां आगामी रिलीज होने फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की जोड़ी दिखाई देगी। इस बात पर अब मोहर लगा दी गई है कि फिल्म जर्सी में ये दोनों स्टार्स ही रोमांस करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद मृणाल ठाकुर ने किया है।
1574166508 77039571 541223566696600 6974728244625509505 n
उन्होंने अपने दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया कि मैं फिल्म जर्सी में काम करने वाली हूं मैं शाहिद के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए काफी ज्यादा एक्ससिटेड हूं। जब मैंने मूल फिल्म देखी तब में काफी ज्यादा इमोशनल हो गई थी। क्योंकि मुझे इस फिल्म की कहानी ने बहुत प्रभावित किया। 
1574166515 72297025 993901290974477 4736389258076557425 n
मृणाल ठाकुर ने आगे बताया कि मूल फिल्म को जब मैंने करीब दो घंटे बैठकर देखा तब मैंने उस दौरान अनुभवों को एक पूरा जीवन जीया। मुझे इस फिल्म से अलग लगाव हुआ है मैं इस फिल्म को पूरी रात अपने दिल से नहीं निकाल पाई। 
1574166623 70751868 155299165566369 1413603030846462893 n
इसके बाद जब मैं अगले दिन सुबह उठी तब भी मैंने फिर से यही फिल्म देखी। वैसे देखा जाए तो हिंदी दर्शकों के लिए इस तरह की फिल्में बहुत प्रभावशाली होगी मैं अब फिल्म बनने का एक और इंतजार नहीं कर सकती हूं। 

वहीं निर्देशन गौतम ने फिल्म और मृणाल को कास्ट करने को लेकर बोला है जब हमने शाहिद को फाइनल कर लिया उस समय मैंने मृणाल को लेने की बात सोची थी। मुझे ऐसा लगा कि जर्सी के लिए मृणाल एक दम सही है और वह रोल के साथ पूरा न्याय भी करेंगी। अभिनेत्री को इससे पहले हाल ही में रिलीज हुई रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में देखा गया था। 
1574166551 images (3)
बता दें दिलचस्प बात यह है कि तेलुगू फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक है और उसका निर्देशन भी गौतम ने किया है अब वह इसका हिंदी वर्जन का भी निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। वहीं शाहिद और मृणाल दोनों ने इस फिल्म की तैैयारियां शुरु कर दी है। फिल्म में शाहिद को क्रिकेटर बनना पड़ेगा। यह फिल्म अगले साल 28 अगस्त रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।