Mrunal Thakur Festive Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के वार्डरोब से लें खास एथेनिक लुक इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mrunal Thakur Festive Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के वार्डरोब से लें खास एथेनिक लुक इंस्पिरेशन

मृणाल ठाकुर के स्टाइलिश एथेनिक लुक्स से अपने फेस्टिव फैशन को बनाएं खास

mrunalthakur172667163134598948714959313242658966811 2

फेस्टिवल सीजन अब शुरू हो चुका है जिसमें एक के बाद एक सभी त्योहारों पर सबसे खास और खूबसूरत दिखने के लिए कुछ बढ़िया एथेनिक आउटफिट इंस्पिरेशन लेना जरूरी है।

mrunalthakur172865407334765248032037972352658966811

ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद खूबसूरत और सुपर टैलेंटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के फेस्टिवल वार्डरोब से कुछ बढ़िया वाइब्रेंट साड़ियां, खूबसूरत अनारकली सूट और ट्रेंडी लहंगा डिजाइंस लेकर आए हैं।

mrunalthakur172088832634113809977556291852658966811

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का स्टाइल इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है क्योंकि वे अपने सभी एथेनिक लुक्स को काफी यूनिक और खास तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं।

mrunalthakur172865407334765248033298286392658966811

ऐसे में आज हम आपके लिए मृणाल के वार्डरोब से कुछ बेस्ट फेस्टिव लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें देख आप भी अपने फेस्टिव फैशन को एलिवेट कर सकती हैं।

mrunalthakur172684909834613835752274982202658966811 1

इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश मस्टर्ड अनारकली सूट के साथ हैवी मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।

mrunalthakur172684909834613835753953492342658966811 1

फेस्टिव सीजन में पूजा फंक्शंस और फैमिली डिनर के दौरान अनारकली सबसे खूबसूरत ऑप्शन होता है। ऐसे में आप भी इस दिवाली हैवी अनारकली स्टाइल करना चाहती हैं। तो मृणाल के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले खूबसूरत चोकर सेट और फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

mrunalthakur170167727432502270074546724502658966811 1

इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत ब्राइट येलो कलर की बनारसी सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट रेड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

mrunalthakur170006258432366820089894758562658966811

इस लुक में मृणाल ने ब्लैक और सिल्वर के इकॉनिक कॉम्बो में सुपर स्टाइलिश सिक्विन लहंगा और फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।

mrunalthakur172667163134598948716216624572658966811 1

फेस्टिवल सीजन में अधिकतर लड़कियां हैवी लुक क्रिएट करना पसंद करती हैं। ऐसे में मृणाल के इस लुक की बात करें तो उन्होंने इस लुक में बेज कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी को हैवी डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

mrunalthakur172667163134598948714205407742658966811 2

आप भी इस तरह की साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो हैवी चोकर के साथ मैचिंग स्टड इयररिंग्स का खूबसूरत ज्वेलरी सेट और बन हेयर स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं।

mrunalthakur172088832634113809977388869962658966811

फेस्टिवल सीजन में खूबसूरत सिल्क फैब्रिक पर स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंट्स जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत पिंक शेड में स्टाइलिश सिल्क अनारकली सूट को मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।