टीवी के बाद फिल्मों में धमाल मचा रही मृणाल ठाकुर ने बहुत थोड़े से वक्त में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह कायम कर ली है। मृणाल ठाकुर ने साल 2021 में पहले ही साल की दो सबसे चर्चित फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं ‘तूफान’ जिसमें उन्हें फरहान अख्तर और ‘धमाका’, जहां उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की थी। मगर एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं।
दरअसल इन दिनों मृणाल ठाकुर अपनी आगामी फिल्म ‘जर्सी’ के प्रमोशन में थोड़ा व्यस्त चल रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस लाल रंग की शर्ट के साथ ब्लैक लेदर पैंट पहने दिखाई दी। वैसे एक्ट्रेस अपने लुक को और ज्यादा आकर्षित बनाने के चक्कर में उन्होंने शर्ट को बिना बटन लगाए छोड़ दिया। लेकिन एक्ट्रेस का ये फैशन सोशल मीडिया पर लोगों को रास नहीं आया।
तो बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक यूजर ने लिखा अरे शर्ट का बटन बंद कर लो दीदी। दूसरे ने लिखा, बटन लगाने में क्या जा रहा है। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने मृणाल के इस लुक की तारीफ भी की है।
बताते चले, मृणाल ठाकुर का हिंदी सिनेमा में अब तक का काम शानदार रहा है और उनकी फिल्म जर्सी को लेकर भी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। स्पोर्ट्स ड्रामा में शाहिद कपूर को एक पूर्व क्रिकेटर और एक असहाय पिता के रूप में दिखाया गया है।वहीं फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी पत्नी के रूप में नजर आने वाली हैं।