सुहाने मौसम का लुत्फ उठाती नजर आईं मौनी रॉय, अपने इस अदाओं से किया फैंस को घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुहाने मौसम का लुत्फ उठाती नजर आईं मौनी रॉय, अपने इस अदाओं से किया फैंस को घायल

बी-टाउन की सबसे खूबसूरत और सफल कलाकार कही जाने वाली मौनी रॉय इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही

बी-टाउन की सबसे खूबसूरत और सफल कलाकार कही जाने वाली मौनी रॉय इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।   दरअसल एक्ट्रेस जल्द ही इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र ने नजर आने वाली हैं।  वही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं।  मौनी आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक हसीं फोटोज डालती रहती हैं।  ऐसे में अब  मौनी का एक और फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वही एक्ट्रेस की फोटोज देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।  
1656325871 285944639 987574215274710 7194523735741467566 n
एक्ट्रेस ने अपलोड की ऐसी तस्वीरें 
दरअसल अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर की हैं।  वही शेयर की गई इन तस्वीरों में मौनी रॉय सुहाने मौसम का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। साथ ही वह अलग-अलग पोज  में तस्वीरें क्लिक करती भी नजर आईं।वही अब  इंटरनेट पर इन तस्वीरों के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।और लोग अब मौनी की फोटोज पर जमकर कमेंट और प्यार बरसा रहे हैं।  
1656325892 290423245 1194578654696718 5647163102930508740 n
मौनी ने ऐसा ड्रेस किया कैर्री 
1656325930 290018610 740575257286787 5396605716886668431 n
वही शेयर की गईं इन तस्वीरों में मौनी रॉय ने लाल रंग के क्रॉप टॉप के साथ नीले रंग की जींस में  बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही वह इन तस्वीरों में खुले और काले चश्मे में अपने कातिलाना अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं। अभिनेत्री का यह अंदाज उनके फैंस का दिल जीत रहा है। वही एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस अब जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं।इसी के साथ मौनी ने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार के साथ हिट फ़िल्में दे चुके हैं।  अब ऐसे में इस पिक्चर में मौनी क्या कमाल दिखती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।