Mouni Roy - इस शख्स के साथ टाइटैनिक पोज़ में विडियो शेयर करने पर लोगों ने क्यों कहा कुपोषण का शिकार ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mouni Roy – इस शख्स के साथ टाइटैनिक पोज़ में विडियो शेयर करने पर लोगों ने क्यों कहा कुपोषण का शिकार !

Mouni Roy और विकास गुप्ता ने IIFA के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर

IIFA बॉलीवुड के सबसे प्रतीक्षित पुरस्कार कार्यक्रमों में से एक है और इन दिनों फ़िल्मी और टेलीविज़न गलियारों में इस अवार्ड फंक्शन की खूब चर्चा हो रही है। इस अवार्ड फंक्शन नाईट में वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, कृति सैनन, करण जौहर और दीया मिर्जा जैसी नामी फिल्म सेलिब्रिटीज को देखा गया जो इस अवार्ड नाईट में आकर्षण का केंद्र थी। इस फंक्शन में टेलीविज़न जगत की नागिन Mouni Roy और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी विकास गुप्ता ने भी चार चाँद लगाए।

Mouni RoyMouni Roy और विकास गुप्ता ने इस फंक्शन में शामिल होने के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जहाँ पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें विकास ने मौनी के साथ खुद की एक तस्वीर पोस्ट की जिसे देखकर हर कोई उनपर ट्रॉल्लिंग करने में पीछे नहीं है। आईये जानते है क्या है इस तस्वीर में ,

Mouni Roy को बताया कुपोषण का मरीज

https://www.instagram.com/p/BkSfBrmA2Ex/?taken-by=imouniroy

तस्वीर का कैप्शन है,

mauni roy

https://www.instagram.com/p/BkSEe-ijsRX/?taken-by=lostboyjourney

इसके अलावा विकास गुप्ता और Mouni Roy ने फोटोशूट के दौरान टाइटैनिक पोज़ में तस्वीर खिंचवाई और एक वीडियो क्लिक करके सोशल मीडिया पर शेयर की।

वीडियो देखें

https://www.instagram.com/p/BkS92tBFwxL/?taken-by=instantbollywood

लेकिन विकास गुप्ता और Mouni Roy की ये वीडियो और तस्वीर लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आयी और ट्रॉलिंग शुरू हो गयी। इस तस्वीर और वीडियो पर बेहद भद्दे भद्दे कमैंट्स आना शुरू हुए। किसी ने कहा की ये कपल ही बकवास लग रहा है तो किसी ने मौनी को सलाह दी की उन्हें विकास गुप्ता से बेहतर साथी ढूंढना चाहिए।

https://www.instagram.com/p/BkUnWdqjqiF/?taken-by=instantbollywood

साथ ही कई लोगों ने Mouni Roy की ये वीडियो इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने सीधे सीधे मौनी रॉय को कुपोषण का शिकार बना दिया। साथ ही उन्हें बेहद भद्दी और नकली खूबसूरती का टैग भी मिला। साथ ही लोगों ने इन्हें ऐसी विडियो आईंदा पोस्ट ना करने की सलाह दी। पढ़िए कुछ चुनिंदा कमेंट्स :

01 110 02 106 03 114 04 110 05 106 06 105 07 82 08 47 09 27 10 50 11 23

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।