मौनी रॉय बीते दिनों अपने मंगेतर सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद इस कपल के आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां पहले बंगाली-मलयाली ट्रेडिशन से शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी रही तो इसके बाद कई अन्य तस्वीरों पर भी फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है। खैर, शादी के बाद अब मौनी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड मंदिरा बेदी के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मौनी रॉय ने शेयर की तस्वीरें
दरअसल, मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी के बाद एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने इस नए कपल को अपने घर न्यौता दिया था। जिसकी कुछ झलकियां मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं।
साथ ही एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें शेयर कर लिखा, मेरे दोस्त मेरी लाइफ का खजाना हैं। आगे वह लिखती हैं, फ्रेंड्स वफादार होते हैं और जब आप उदास होते हैं तो वे आपको हमेशा हंसाते हैं, वे आपको गलतियां करने से रोकते समय घबराते नहीं हैं। वे हमेशा आपकी बेहतरी चाहते हैं। मैं अपने फ्रेंड्स से प्यार करती हूं। ये तलाशना आसान नहीं था लेकिन अब तो जीवन भर का साथ है। माई डियरेस्ट, हमें अपने घर बुलाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, हम हंसे, रोए, खाए ,मस्ती की और डांस किया।
मालूम हो, मंदिरा बेदी और मौनी रॉय बहुत अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अपनी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय की शादी की रस्मों जैसे हल्दी, कॉकटेल, मेहंदी हर एक फंक्शन में मंदिर बेदी शामिल रहीं। इस बीच मंदिरा ने कई तस्वीरें पोस्ट भी की जिसमें मंदिरा बेदी और मौनी रॉय के बीच की बॉन्डिंग साफ दिख रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मंदिरा ने मौनी को अपना प्यारा दोस्त बताया था।
गौरतलब है, मंदिर बेदी के लिए साल 2021 बेहद मुश्किल भरा रहा है। उनके पति राज कौशल का निधन हो गया और अपने दोनों बच्चों को अकेले पाल रही हैं।