पति सूरज नांबियार संग हनीमून एन्जॉय करती दिखी मौनी रॉय, बर्फीली वादियों से साझा की स्टनिंग तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति सूरज नांबियार संग हनीमून एन्जॉय करती दिखी मौनी रॉय, बर्फीली वादियों से साझा की स्टनिंग तस्वीरें

टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय पिछले महीने अपने मंगेतर सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी थीं। इस

टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय पिछले महीने अपने मंगेतर सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी थीं। इस कपल ने अपने-अपने धर्म का सम्मान करते हुए मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई थी। शादी के बाद अब मौनी और सूरज अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।  
 
1644228188 14
एक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी तस्वीरें…
इन दिनों मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार संग कश्मीर की वादियों में समय बिता रही हैं। ऐसे में मौनी रॉय ने अपने इंस्टा हैंडल से पति सूरज के साथ अपनी हनीमून डायरी से कई तस्वीरें साझा कीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बैक टू बैक चार तस्वीरें पोस्ट की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, वर्तमान में SunMoon-ing!!!!!! @nambiar13।

वहीं तस्वीरों की बात करें तो पहली दो तस्वीरों में मौनी और सूरज बर्फ से ढके पहाड़ों के सामने आराम से कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। जबकि तीसरी तस्वीर में बर्फ से ढके परिदृश्य की झलक नजर आ रही है और चौथी तस्वीर में मौनी बर्फबारी का आनंद लेते हुए बेहद खुश दिख रही हैं। 
1.
1644227806 10
2.
1644227820 11
3.
1644227831 12
इसके अलावा मौनी रॉय ने कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की हैं । एक स्लाइड में सूरज को पोज देते हुए देखा जा सकता है और उसके ऊपर मौनी ने लिखा, @nambiar13 ने मेरा जम्पर चुरा लिया। एक अन्य स्लाइड में लिखा हम खूबसूरत बर्फ से ढके क्षेत्र को देख सकते हैं।जबकि तीसरी स्लाइड में उन्होंने सूप से भरे कटोरे की एक झलक साझा की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।