रोंगटे खड़े कर देगा 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी रॉय का ये बेहतरीन लुक, यहां देखे पहली झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोंगटे खड़े कर देगा ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय का ये बेहतरीन लुक, यहां देखे पहली झलक

छोटे परदे से अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय आज बॉलीवुड में अपन खूब परचम लहरा रही हैं।

छोटे परदे से अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय आज बॉलीवुड में अपन खूब परचम लहरा रही हैं।  एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में की हैं जिसे देखने के बाद उनके फैंस की तादाद और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं।  दरसअल मौनी जितना अच्छा डांस करती हैं उतना ही बेतरीन एक्टिंग भी करती हैं।  एक्ट्रेस जल्द ही इस साल की सबसे चर्चित और कहे तो जिस फिल्म का सबको बेसब्री से इंतजार हैं, अयान मुखर्जी के निर्देशन ने बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ में नजर आने वाली हैं।  इस फिल्म में मौनी रॉय के साथ बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाली हैं।  वही फिल्म का ट्रेलर कल यानी 15 जून को रिलीज़ होने वाली हैं।  ऐसे में फिल्म में मौबी रॉय के किरदार का चेहरे भी सामने आया हैं।  जिसे देख आपके भी  रोंगटे खड़े हो जाएंगे 
1655187054 281869382 168206135577373 4901667456844190574 n
मौनी रॉय का ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहला लुक हुआ वायरल 
दरअसल ट्रेलर के रिलीज होने से पहले फिल्म के मेकर्स एक-एक करके कभी अभिनेताओं के कैरेक्टर का पोस्टर रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म से अमिताभ बच्चन और नागार्जुन का लुक सामने आया था। वहीं अब करण जौहर ने मौनी रॉय का मोशन पोस्टर शेयर कर दिया है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से मौनी रॉय का लुक रिवील करते हुए एक मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है। फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को साझा करते हुए ने लिखा, ‘कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है। ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है | मिलिए डार्क फोर्सेस की लीडर से… हमारी मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस… जुनून!

फिल्म में ऐसा होगा बाकी कलाकरों का किरदार 

वही हाल ही में फिल्म के पोस्टर में अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के किरादर को भी रिवील किया गया था। जिसमे अमिताभ फिल्म में गुरु का किरदार निभाएंगे।  पोस्टर में अमिताभ सफेद दाढ़ी और बालों में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में एक तलवार भी है जिसे उन्होंने धारदार जगह से पकड़ा हुआ है। वही निर्माता ने अभिनेता का लुक जारी करते हुए लिखा, ‘गुरू है गंगा ज्ञान की । काटे भाव का पाश, गुरू उठा ले अस्त्र जब । करे पाप का नाश’…..एक ऐसी रोशनी जिसमें है…अंधेरे को हराने की शक्ति।”वही बात कर ले फिल्म में नागार्जुन के किरदार की तो अभिनेता फिल्म में अनीश की भूमिका निभा रहे हैं जो नंदी अस्त्र की शक्ति या 1000 नंदियों की शक्ति रखता है।
1655187214 286777018 484930933390763 1387894180011123647 n
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं  ‘ब्रह्मास्त्र’
1655187164 268106324 1062735857856869 4981359759926249683 n
वही इस बात में तो कोई सक हैं ही नहीं की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं  ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म को अभी से इतना प्यार मिल रहा हैं।  चाहे वो फिल्म की टीज़र हो फिल्म का गाना हो या फिर फिल्म का पोस्टर ही क्यों न हो।  फैंस फिल्म फिल्म से जुडी जो भी जानकारी सामने आ रही यहीं उसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।  वही रणबीर और आलिया की शादी के बाद पहली फिल्म होगी जब दोनों एक साथ स्क्रीन पर नजर आएँगे।  इस चीज को लेकर फैंस और भी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं।  वही अब कल फिल्म का ट्रेलर लांच होने वाला हैं।  ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं की ट्रेलर को लोगों का क्या रिस्पांस मिलता हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।