Mouni Roy Latest Pics: आदियोगी शिव के दर्शन करने तमिलनाडु पहुंची मौनी रॉय, सिंपल एथनिक लुक में दिखीं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mouni Roy Latest Pics: आदियोगी शिव के दर्शन करने तमिलनाडु पहुंची मौनी रॉय, सिंपल एथनिक लुक में दिखीं एक्ट्रेस

imouniroy17323649603507653974902402415291056203

बॉलीवुड और टीवी की खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय हमेशा अपने फैशन स्टेटमेंट्स के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं।

imouniroy17323649603507653974885418657291056203

एक्ट्रेस का किलर लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही छा जाता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट एथनिक लुक में फोटोज शेयर की हैं।

imouniroy17323649603507653974885517264291056203

इन तस्वीरों में उनका क्लासी स्टाइल देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं।

imouniroy17323649603507653974885556893291056203

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने स्टाइलिश लुक से अक्सर फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।

imouniroy17323649603507653974885560863291056203

मौनी रॉय जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं।

imouniroy17323649603507653974885577879291056203

इन फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस मौनी रॉय ने ब्लू कलर का बेहद ही खूबसूरत सूट पहना हुआ है, जिसमें वो ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

imouniroy17323649603507653974902402415291056203

खुले बाल, माथे पर बिंदी और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने इस लुक को बेहद ही शानदार तरीके से निखारा है।

imouniroy17323649603507653974877094859291056203

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हुए नहीं थकते हैं।

imouniroy 1732364960 3507653974885587132 291056203

मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी जबरदस्त है।

imouniroy17323649603507653974885560863291056203

बता दें कि एक्ट्रेस को यह फोटोज पोस्ट करे कुछ ही घंटे हुए हैं और अब तक 5 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने तस्वीरों पर लाइक कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।