'नागिन' फेम मौनी रॉय की वजह से सलमान खान के घर क्यों बढ़ रही है टेंशन ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘नागिन’ फेम मौनी रॉय की वजह से सलमान खान के घर क्यों बढ़ रही है टेंशन ?

NULL

सलमान खान बॉलीवुड में अपनी दरियादिली के लिए मशहूर है क्योंकि वो अपने करीबियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है , बॉलीवुड में सलमान ने कई लोगों का करियर बनाया है जिनमे से आज कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड में टॉप पर भी है। इन दिनों सलमान छोटे परदे की नागिन फेम ‘ मौनी रॉय’ के ऊपर ख़ास मेहरबान है और इस बात की चर्चा बॉलीवुड में खूब गरम है।

1 602लेकिन जिस तरह सलमान मौनी के डेब्यू में ख़ास दिलचस्पी ले रहे है ये उनके परिवार के लोगों को ख़ास पसंद नहीं आ रहा है। बिग बॉस का नया सीजन आने वाला है तो सलमान इन दिनों शो के प्रमोशन में लगे हुए है लेकिन ख़ास बात है की मौनी रॉय भी फुल पैशन के साथ सलमान के साथ प्रमोशन इवेंट्स पर साथ नज़र आ रही है।

2 364कयास लगाए जा रहे है की सलमान मौनी रॉय को बिग बॉस के इस सीजन में को-होस्ट के तौर पर भी ला सकते है। मौनी रॉय अक्षय के अपोजिट फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म के बाद वो सलमान खान की अगल फिल्म में काम करने वाली है और यही बात सलमान के घर में मतभेद पैदा कर रही है।

3 331दरअसल सलमान खान की अगली फिल्म में उनके बहनोई आयुष मुख्य अभिनेता होंगे क्योंकि उन्होंने अपनी लाड़ली बहिन अर्पिता को वादा किया था की वो अपनी फिल्म से अर्पिता के पति आयुष को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे पर आयुष चाहते है की वो किसी बड़ी अभिनेत्री के साथ बॉलीवुड डेब्यू करें।

4 297लेकिन सलमान मौनी रॉय को अपनी फिल्म के लिए फाइनल कर चुके है। आयुष की इच्छा है कि उन्हें किसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ या ऐसी न्यूकमर जो किसी एक्ट्रेस की बहन या बेटी हो के साथ ब्रेक मिले तो बेहतर होगा। अब अर्पिता भी सलमान खान का मन बदलने की कोशिश करेंगी पर सलमान का कमिटमेंट बदलेगा या नहीं ये तो समय बताएगा।

5 255वैसे इन दिनों ब्रेकअप के बाद मौनी रॉय भी सिंगल है इसलिए ये चर्चा कुछ ज्यादा गरम है की सलमान और मौनी की इस करीबी का कुछ और मतलब तो नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।