मौनी रॉय ने गर्ल्स गैंग संग गोवा में की बैचलर पार्टी? 'ब्राइड टू बी' की बेहतरीन तस्वीरें वायरल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौनी रॉय ने गर्ल्स गैंग संग गोवा में की बैचलर पार्टी? ‘ब्राइड टू बी’ की बेहतरीन तस्वीरें वायरल!

इस पार्टी में एक्ट्रेस मौनी रॉय के हाथों में एक पार्टी प्रॉप नजर आया। जिसे देख फैंस कयास

टेलीविजन की नागिन मौनी रॉय अपने सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हसीन तस्वीरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इसके अलावा वो बीते लंबे अरसे से अपनी शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट बटोरती देखी जा चुकी हैं। मौनी को कभी अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते तो कभी दुबई में क्वालिटी टाइम बिताकर फैंस के बज को हाई करते देखा जाता है। इसी कड़ी में मौनी की कुछ लेटेस्ट पिक्चर्स वायरल होते ही इंटरनेट पर छा गई हैं। जिन्हें एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी की तस्वीरें बताया जा रहा है। 
1639826478 127095181 387743448945768 6315900167410045659 n
 टीवी अदाकारा मौनी रॉय अपनी गर्ल्स गैंग के साथ इस वक्त गोवा में हैं। जहां उनकी क्लोज फ्रेंड्स आशका गोराडिया, अनुराधा खुराना, रोहिणी अय्यर, निधी कुर्दा और रुपाली काद्यान भी शामिल हुई थी। इस पार्टी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल है। जिन्हें देख कयास लग रहे हैं कि अदाकारा ने अपने दोस्तों के साथ गुपचुप बैचलर पार्टी एन्जॉय की है।
1639826511 mouni roy 1639643360
अदाकारा मौनी रॉय अपने गर्ल्स स्कॉड के साथ इन दिनों गोवा में हैं। जहां ये सहेलियां खूबसूरत वादियों के मजे ले रही हैं। गोवा में अदाकारा मौनी रॉय की इन सहेलियों ने मिलकर एक खास पार्टी रखी है। जिसमें एक्ट्रेस अपने दोस्तों संग एन्जॉय करती दिख रही है।
1639826521 1639812938 mouni
इस पार्टी में एक्ट्रेस मौनी रॉय के हाथों में एक पार्टी प्रॉप नजर आया। जिसे देख फैंस कयास लगाने लगे हैं कि ये ‘ब्राइड टू बी’ प्रॉप है। अदाकारा मौनी रॉय की बेस्ट फ्रेंड आश्का गोराडिया ने भी एक खास मैसेज लिखा था। इस मैसेज ने भी बैचलर पार्टी का इशारा दिया है। अदाकारा ने लिखा, ‘खूबसूरत महिलाओं के साथ एक बेहतरीन वक्त… मौनोबिना…. के लिए जश्न, सिर्फ और सिर्फ ढेर सारा आशीर्वाद…’
1639826530 mouni roy enjoys a gala time with her girl gang in goa ahead of wedding rumours celebrates bachelorette party
मौनी रॉय को आने वाले दिनों में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा जाएगा। खबरें हैं किमौनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग 27 जनवरी 2022 को शादी के बंधन में बंधेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।