मौनी रॉय ने जमकर फ्लॉट किया ट्रेडिशनल लुक , एक्ट्रेस के दिलकश अंदाज से नजर हटाना हुआ मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौनी रॉय ने जमकर फ्लॉट किया ट्रेडिशनल लुक , एक्ट्रेस के दिलकश अंदाज से नजर हटाना हुआ मुश्किल

मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की । इन तस्वीरों में मौनी लाल

टीवी की दुनिया
से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बोल्ड और सिजलिंग
अंदाज के कारण अक्सर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती है । मौनी रॉय अपनी कमाल की अदाकारी के दम पर इस मुकाम तक
पहुंची है । उनकी दिलकश अदाएं फैंस को दिवाना बनाने के लिए काफी है । मौनी आए दिन
अपने लुक्स को लोगों के साथ शेयर करती रहती है । ऐसे में फैंस को भी उनके नए नए लुक्स
का इंतजार रहता है । मौनी रॉय के लेटेस्ट लुक्स पर लोग जमकर फिदा हो रहे है।

1657708808 290102793 732214621317715 9164373509353936999 n

 

एक्ट्रेस मौनी
रॉय ने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरूआत की । टीवी शो ‘नागिन’ से मौनी को काफी पॉपुलैरिटी मिली । इसके बाद मौनी ने कई और शो में काम किया । टीवी के बाद
मौनी ने फिल्मों में भी काम किया और अपनी अदाकारी से यहां भी लोगों को अपना दिवाना
बना लिया । मौनी अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहती है, उससे ज्यादा उनके
अवतार और लुक्स चर्चा में रहते है । मौनी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीर शेयर की जिसपर लोग अपनी ढेर सारा प्यार लुटा रहे है। 

मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम
पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की । इन तस्वीरों में मौनी लाल रंग की खूबसूरत
साड़ी पहने हुए है । साथ ही मौनी ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है जिसपर मौनी लोगों
के दिलों पर कहर ढा रही है
उनके लेटेस्ट लुक पर लोग फिदा हो गए हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए
मौनी ने स्मोकी मेकअप और कानों में बड़े इयररिंग्स कैरी किए हुए है। मौनी अपने इस
ट्रेडिशनल लुक को
कैमरे के सामने जमकर फ्लॉट कर रही है ।

1657708825 290207041 161392469752412 1903940232905721743 n

 मौनी ने अपनी शानदार
अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता । उनकी एक झलक पाने को लोग अक्सर बेताब रहते
हैं। मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती
रहती है । ज्यादातर मौनी को वेस्टर्न लुक में देखा जाता रहा है , लेकिन इस
बार मौनी का ट्रेडिशनल अंदाज भी लोगों को अपनी ओर आकृर्षित कर रहा है ।

1657708910 mouni header dharma productios 629614f6c0687

 मौनी रॉय के
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें , तो मौनी फिल्म
ब्रह्मास्त्र में काम करती नजर आने वाली है । इस
फिल्म में रणबीर कपूर , आलिया भट्ट लीड रोल में है । इसके साथ मौनी सिंहली फिल्म
माया जाला‘ से  सिंहला इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।