मौनी रॉय ने टीवी से अपने करियर की शुरूआत की और आज
फिल्मों की दुनिया में भी उन्होंने अपनी मेहनत से एक खास पहचान बना ली है। मौनी ने
सूरज नामबियर के साथ सात फेरे लिए और दोनों की तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर
छाई रहती है। इन दिनों य़े दोनों फीफा वर्ल्ड कप के मजे लेते हुए नजर
आ रहे है जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
फीफा वर्ल्ड कप का
क्रेज इन दिनों हर जगह देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में तमाम
सितारें इन मैचों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे है। इस लिस्ट में अब मौनी रॉय का नाम
भी शामिल हो गया है। मौनी अपने पति सूरज के साथ मैच देखने पहुंची, जहां वो इस पल
को काफी एंजॉय करती हुई नजर आई।
दरअसल, सोशल
मीडिया पर मौनी और सूरज नांबियार की तमाम तस्वीरें तेजी से वायरल हो
रही है, जिसमें मैच के दौरान मौनी अर्जेंटीना टीम का सपोर्ट करती नजर आई। इतना ही
नहीं मौनी ने इस दौरान अर्जेंटीना टीम की
जर्सी पहनी हुई थी और अपनी फेवरेट टीम को खुले दिल से सपोर्ट कर रही थी। मैच देखने
के दौरान दोनों काफी मस्ती करते भी नजर आए।
तस्वीरों में
मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं। साथ ही उनके
फैंस भी इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहे है और कमेंट
करके एक्ट्रेस के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे है।
इसके साथ ही मौनी
की कई और तस्वीरें सामने आई है जिसमें वो ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही है। एक्ट्रेस
का ग्लैमरस अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनकी इस अदा ने लोगों के दिलों की धड़कनें
बढ़ा दी है। एक तस्वीर में मौनी प्लेन में बैठी हुई नजर आ रही है। बता दें कि ये तस्वीर
उनके मैच देखने जाने से पहले की है। मैच देखने के दौरान मौनी सूरज के साथ काफी मस्ती
करती नजर आई।