Mother's Day 2023: Sonam Kapoor से लेकर Sushmita Sen तक जानिए किस सेलेब ने कैसे किया अपनी माँ को मदर्स डे विश? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mother’s Day 2023: Sonam Kapoor से लेकर Sushmita Sen तक जानिए किस सेलेब ने कैसे किया अपनी माँ को मदर्स डे विश?

आज दुनियाभर में मदर्स डे को सेलेब्रेट कर रहा हैं कई लोग माँ संग पोस्ट और वीडियोस डाल

आज यानि 14 मई को पूरी दुनिया में ‘मदर्स डे’ (Mothers Day 2023) सेलिब्रेट किया जा रहा है। हालंकि माँ के दिन को सेलेब्रेट करने का तो कोई ऐसा दिन हैं ही नहीं बल्कि माँ तो वो इंसान हैं जो धरती पर खुद आपको लाती हैं इसलिए यहां तो हर दिन माँ का दिन हैं। इस स्पेशल डे पर हर कोई अपनी मां को खास अंदाज में मदर्स डे विश कर रहा है। 
1684059788 mothers day feature 0001
वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर उन्हें उनकी ज़िन्दगी में होने का खास एहसास दिलाते हुए मदर्स डे विश किया है। साथ ही उनके लिए खूबसूरत नोट भी लिखे हैं। तो चलिए फिर यहां जानते हैं किस-किस सेलिब्रिटी ने इस मदर्स डे पर अपनी मां को कैसे अपने खास अंदाज में विश किया है…..!
सोनम ने अपनी मां को खास अंदाज में किया विश 

सोनम कपूर ने अपनी मां के साथ बचपन की तस्वीर शेयर कर मदर्स डे विश किया है. सोनम ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “दुनिया की सबसे अच्छी मांओं को हैप्पी मामाज डे… मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.” 
शिल्पा शेट्टी ने मां और बच्चों के साथ मदर्स डे पर शेयर की ये खास तस्वीर

वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी मदर्स डे पर अपनी मां को खास अंदाज में विश किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां और बेटी-बेटे के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, “ बलैश्ड विद द बेस्ट ऑफ बोथ वर्ल्ड्स, निस्वार्थ प्रेम और बिना शर्त आशीर्वाद के हर दिन के लिए हार्दिक आभार. मदर्स डे.”
करण जौहर ने मदर्स डे पर शेयर की मां और बच्चों की तस्वीर

बॉलीवुड के बेहद फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने भी मदर्स डे पर अपनी मां और दोनों बच्चों की प्यारी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही करण ने अपनी मां के लिए खास  कैप्शन में लिखा है.“रूही, यश और मैं आपको हमारी चट्टान, हमारे स्तंभ, हमारी अंतरात्मा और हमारे दिल की धड़कन के रूप में पाकर धन्य हैं… लव यू मामा टू मून एंड बैक.”

सुष्मिता ने मदर्स डे पर मां संग शेयर की प्यारी तस्वीर

 
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ काफी प्यारी तस्वीर शेयर की है. फोटो में सुष्मिता अपनी मां संग हैप्पी पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “मदर्स डे की शुभकामना!!! लाइफ के लिए भगवान का सबसे बड़ा गिफ्ट … भगवान की खुद की पोषण करने की क्षमता !!! सभी मदर्स के लिए लव एंड रिस्पेक्ट हमेशा !!!मेरी रॉक मॉम, मां, अम्मा बनने के लिए शुक्रिया”
सोहा ने मदर्स डे पर बेटी संग शेयर की वीडियो

सोहा अली ने भी मदर्स डे पर खास पोस्ट की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ हर पल एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा है, “एक वर्किंग माँ – क्या कोई और तरह है? मुझे अभी तक एक नॉन-वर्किंग मां से मिलना है! आज अपने बच्चे को आपको बिगाड़ने दें – आप ये डिजर्व करती हैं हैप्पी मदर्स डे.”
विक्की कौशल ने मदर्स डे पर शेयर की मां संग तस्वीर
1684059739 346480312 764671705333597 8569509308723110681 n
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां संग प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर एक्टर ने हिंदी में मां लिखा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।