एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने हाल ही में अपने शो के सेट पर आत्महत्या की थी जिसके बाद ये केस सुर्खियों में बना हुआ है। किसी के लिए इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेज़ी से उभरती हुई तुनिषा अब हमेशा के लिए हमे छोड़कर जा चुकी हैं। महज 20 साल की इस एक्ट्रेस ने परेशान आकर खुद की जान ले ली।
उनके इस फैसले से अब उनके साथी कलाकार, एक्ट्रेस के दोस्त, पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। वहीं, एक्ट्रेस के परिवार पर तो मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके तो पैरों तले ज़मीन खिसक गई है। तुनिषा शर्मा की मां इकलौती बेटी की मौत से इस कदर टूटी हैं कि उनका हाल सुन आपकी भी आंखों से आंसू बहने लगेंगे। इस वक़्त एक्ट्रेस की मां की क्या हालत है इसका अंदाज़ा भी लगाना मुश्किल है।
लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हे देखकर आपको पता चलेगा कि तुनिषा की मां अपनी बेटी की बॉडी देख किस कदर बेहाल हो गई हैं। ये तस्वीरें बेहद ही इमोशनल कर देने वाली हैं, इन्हे देखने के बाद आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। एक्ट्रेस की मां ऐसी हालत में हैं कि वो ठीक से बिना सहारे के चल भी नहीं पा रही हैं। उन्हें उनके करीबी जिस तरह से संभालते हुए नज़र आ रह हैं वो देख हर कोई उदास है।
सोशल मीडिया पर भी हर कोई यही दुआ कर रहा है कि तुनिषा की मां को इस गम से उबरने में हिम्मत मिले। आपको बता दें कि सोमवार की रात तुनिषा की मां, बेटी की डेड बॉडी लेने हॉस्पिटल पहुंची थीं। बेटी को सफेद चादर में लिपटा देख उनको जो महसूस हुआ उस दर्द का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। अस्पताल में बेटी की डेड बॉडी देखकर उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वो बेहोश हो गईं थीं। बेसुध हालत में उन्हें अस्पताल से बाहर आते हुए देखा गया।
वहीं दूसरी तरफ तुनिषा के बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शीजान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि शीजान का भी रो- रोकर बुरा हाल है और वो साथ ही ये भी कह रहे हैं कि वो बेगुनाह हैं।