तुनिषा शर्मा की बॉडी देख मां का हुआ ऐसा हाल, सोचकर भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तुनिषा शर्मा की बॉडी देख मां का हुआ ऐसा हाल, सोचकर भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे

तुनिषा शर्मा की मां इकलौती बेटी की मौत से इस कदर टूटी हैं। इस वक़्त एक्ट्रेस की मां

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने हाल ही में अपने शो के सेट पर आत्महत्या की थी जिसके बाद ये केस सुर्खियों में बना हुआ है। किसी के लिए इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेज़ी से उभरती हुई तुनिषा अब हमेशा के लिए हमे छोड़कर जा चुकी हैं। महज 20 साल की इस एक्ट्रेस ने परेशान आकर खुद की जान ले ली। 
1672133244 49 1 2
उनके इस फैसले से अब उनके साथी कलाकार, एक्ट्रेस के दोस्त, पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। वहीं, एक्ट्रेस के परिवार पर तो मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके तो पैरों तले ज़मीन खिसक गई है। तुनिषा शर्मा की मां इकलौती बेटी की मौत से इस कदर टूटी हैं कि उनका हाल सुन आपकी भी आंखों से आंसू बहने लगेंगे। इस वक़्त एक्ट्रेस की मां की क्या हालत है इसका अंदाज़ा भी लगाना मुश्किल है। 
1672133315 ts1
लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हे देखकर आपको पता चलेगा कि तुनिषा की मां अपनी बेटी की बॉडी देख किस कदर बेहाल हो गई हैं। ये तस्वीरें बेहद ही इमोशनल कर देने वाली हैं, इन्हे देखने के बाद आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। एक्ट्रेस की मां ऐसी हालत में हैं कि वो ठीक से बिना सहारे के चल भी नहीं पा रही हैं। उन्हें उनके करीबी जिस तरह से संभालते हुए नज़र आ रह हैं वो देख हर कोई उदास है। 
1672133334 tunisha dead 1 e
सोशल मीडिया पर भी हर कोई यही दुआ कर रहा है कि तुनिषा की मां को इस गम से उबरने में हिम्मत मिले। आपको बता दें कि सोमवार की रात तुनिषा की मां, बेटी की डेड बॉडी लेने हॉस्पिटल पहुंची थीं। बेटी को सफेद चादर में लिपटा देख उनको जो महसूस हुआ उस दर्द का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। अस्पताल में बेटी की डेड बॉडी देखकर उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वो बेहोश हो गईं थीं। बेसुध हालत में उन्हें अस्पताल से बाहर आते हुए देखा गया।
1672133349 tunisha sharma live updates sheezan khan
वहीं दूसरी तरफ तुनिषा के बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शीजान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि शीजान का भी रो- रोकर बुरा हाल है और वो साथ ही ये भी कह रहे हैं कि वो बेगुनाह हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।