ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे दबंग अभिनेता, जिनको असल जिंदगी में भी नहीं लगता किसी से डर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे दबंग अभिनेता, जिनको असल जिंदगी में भी नहीं लगता किसी से डर

बॉलीवुड जगत में काम करने के लिए शुरू से ही लेागों को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

बॉलीवुड जगत में काम करने के लिए शुरू से ही लेागों को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें कई तरह की शर्ते भी मनानी पड़ती है। बहुत बार स्टार्स को तो कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन यदि एक बार कोई बड़ा अभिनेता बन गया तो फिर उनके नखरे जरा भी कम नहीं होते हैं।

Screenshot 1 10

वहीं बॉलीवुड की दुनिया में पहचान बनाना भी बहुत मुश्किल है बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार मौजूद है और ऐसे में यंहा पर अपनी पहचान बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है। बता दें कि बॉलीवुड जगत में कई ऐसे स्टार्स भी हैं। जिन्होंने अपनी सॉलिड बॉडी के बलबूते पर एक अच्छी खासी पहचान बना रखी है और इन अभिनेताओं को किसी का डर भी नहीं है। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन दंबग स्टार्स के बारे में जो जीते है अपनी लाइफ बिना किसी के डर से।

Screenshot 2015 05 30 21 34 12 1

1.सलमान खान

बॉलीवुड के दंबग खान के नाम से जाने-जाने वाले अभिनेता सलमान खान को आज शायद ही कोई ऐसा हो जो नहीं जानता होगा। सलमान खान की फैन-फोल्लोविंग काफी तगड़ी है।

salman khan

सलमान खान जिस तरह से अपनी फिल्मों में काम करते हैं ठीक वैसे ही वह अपनी असल जिंदगी में भी काम करते हैं। सलमान खान को किसी बात का डर नहीं रहता है। इनका कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भी पंगा हो चुका है।

salman khan 1518926522

2.सनी देओल

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते हैं। बहुत से लोग इनकी दमदार फिल्मों को बार-बार देखना पसंद करते हैं। इनके कई सारे डायलॉग हैं जो बहुत लोगों के बीच फेमस है। जैसे सनी देओल अपनी फिल्मों के लिए एक दम दंबग स्टाइल में जाने जाते हैं ठीक वैसे ही ये अपनी असल जिंदगी में हैं।

Screenshot 2 8

3.नाना पाटेकर

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर वैसे तो काफी साधारण सा जीवन व्यतीत करते हैं। और इनके दबंग स्टाइल के बारे में तो लगभग सभी लोग बेहद अच्छी तरह से जानते हैं। नाना पाटेकर को गरीब लोगों की सहायता करना बहुत पसंद है। इनको गरीबों को खुशी देकर अच्छा लगता है।

nana patekar 1 1

लेकिन इनके साथ एक बड़ी समस्या यह है किसी कि सुनते नहीं है और जो बोलते हैं सच बोलते हैं फिर चाहे इनकी बात भले ही कितनी कड़वी क्यों ना हो? इनका गुस्सा इतना खतरनाक है कि इनके आगे अच्छा-अच्छा नहीं टिक पाता है।

nana patekar

4.संजय दत्त

बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त जिस तरह अपनी फिल्मों में खलनायक का किरदार करते हैं। संजय दत्त से असल जिंदगी में भी हर कोई डरता है ज्यादातर लोग इनसे कोई भी सवाल पूछने से पहले कई बार सोचते हैं।

sanjay dutt

5.ऋषि कपूर

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर असल जिंदगी में भी किसी से नहीं डरते हैं। इनके मन में जो कुछ होता है यह उस बात को बिना किसी डर के तभी के तभी बोल देते हैं। इनको किसी बात का डर नहीं रहता है। यदि इनसे कोई मीडिया वाला भी गलत सवाल पूछ बैठता है तो यह उनको ईट का जवाब पत्थर से देते हैं।

rishi kapoor 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।