बॉलीवुड के 5 सबसे महंगे तलाक, जिनमे सेलिब्रिटीज को चुकाने पड़े करोड़ों ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के 5 सबसे महंगे तलाक, जिनमे सेलिब्रिटीज को चुकाने पड़े करोड़ों !

NULL

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लाइफस्टाइल अलग ही होता है , शानो शौकत और चकाचौंध भरी जिंदगी जीने वाले ये सितारे अलग ही दुनिया में जीते है। आपने बॉलीवुड की ग्रैंड शादियों के बारे में सुना होगा जिनमे करोड़ों रूपए खर्च किये जाते है पर क्या आप जानते है बॉलीवुड के तलाक कितने महंगे होते है ? आज हम आपको बॉलीवुड से सबसे बड़े तलाकों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने लोगों के दिल तो तोड़े ही साथ में तलाक की एवज में इन सितारों को भारी-भरकम कीमत भी चुकानी पड़ी है। यकीनन ये खबर को पढने के बाद आप यही कहेंगे की एक तलाक की कीमत में ना जाने कितने लोगों के घर बस्सये जा सकते थे।

5 1615.करिश्मा-संजय: करिश्मा कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ अपनी सगाई टूटने के बाद अपने बिसनेस मैन दोस्त संजय कपूर से शादी की पर ये शादी चल नहीं पायी और तलाक हो गया। करिश्मा से तलाक के लिए संजय को 14 करोड़ रूपए का बांड भरना पड़ा और साथ ही दोनों बच्चो का खर्च भी वाही उठा रहे है और अपना एक शानदार बंगला भी उन्हें करिश्मा के नाम करना पड़ा।

3 2824.संजय दत्त – रिया पिल्लै: संजय बेशक रिया से बेहद प्यार करते थे पर रिया का टेनिस स्टार लिएंडर पेस से अफेयर इन दोनों के तलाक की वजह बना। तलाक के लिए संजय को शानदार बंगला और गाडी तो रिया के नाम करने ही पड़े साथ ही सालों तक रिया के बिल्स भी वो ही चुकाते थे।

2 3663.प्रभुदेवा-रामलता: 16 साल शादी चलने के बाद ये रिश्ता टूटने की वजह बना अभिनेत्री नयनतारा और प्रभुदेवा का अफेयर। इस तलाक के बदले प्रभुदेवा ने रामलता करीब 25 करोड़ रूपए, दो महंगी गाड़ियाँ और हर्जाने की राशि अलग से दी थी।

4 2832.ह्रितिक-सुजैन : सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनके बचपन की दोस्त सुजैन खान के तलाक की खबर सुनकर हर कोई हैरान था। जानकारी के मुताबिक सुजैन ने ऋतिक से 400 करोड़ रुपए की मांग की थी। हालांकि बाद में इस बात का खंडन कर दिया गया। मगर हां, ऋतिक रोशन को तलाक के बाद एक मोटी रकम तो चुकाना ही पड़ी थी।

1 5341.सैफ-अमृता : ये बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक माना जाता है जिसमे छोटे नवाब को अपनी आधी संपत्ति बच्चों के नाम करनी पड़ी थी। लेकिन इस तलाक में कुल कितनी रकम सैफ को भरनी पड़ी इसका कोई स्पष्ट खुलासा नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।