बॉलीवुड के खूंखार विलनों की बेटियाँ है इतनी खूबसूरत की उड़ा देंगी होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के खूंखार विलनों की बेटियाँ है इतनी खूबसूरत की उड़ा देंगी होश

NULL

फिल्म में जितना नायक जरूरी होता है उतना ही खलनायक फिल्म को दिलचस्प और रोमांचक बनाने का काम करता है। हम जिन कलाकारों को विलेन के किरदार में देखते है हम उसकी निजी छवि को भी वैसा ही मानने लगते है। अब तो ऐसी घटनाएँ कम सुनने को मिलती है पर पहले तो ये भी सुनने में आता था की विलेन का किरदार निभाने वाले कलाकार कई बार लोगों के गुस्से का शिकार भी हो गए थे। एक कलाकार के तौर पर इन अभिनेताओं ने भले ही पर्र्दे पर नेगेटिव किरदार निभाए हो पर निजी जिंदगी में ये भी आम लोगों जैसे ही है। आज हम आपको बॉलीवुड के खूंखार विलेनों की खूबसूरत बेटियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें देखकर आपको अन्दाज्ज़ा हो जायेगा की इनकी निजी जिंदगी कितनी अच्छी है।

Shraddha Kapoor, daughter of Kati Kapoor1. शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर : शक्ति कपूर एक लम्बे समय तक बॉलीवुड में विलेन के किरदार का सबसे लोकप्रिय चेहरा थे और इनकी बेटी श्रद्धा कपूर भी आज एक बड़ी अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है।

Ranjit's daughter Divyanka2. रंजीत की बेटी दिव्यंका : रंजीत के नाम से तो आप भी वाकिफ होंगे जिन्होंने बीस से भी अधिक सफल फिल्मे विलेन के रूप में दी है और उनकी बेटी दिव्यंका बेदी पेशे से एक फैशन डिजायनर है और उन्हें देखकर के पहली बार में तो लोग भी चकरा जाते है।

Kulbhushan Kharbanda's daughter Shruti3.कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति : अपने नेगेटिव किरदारों से खौफ पैदा करने वाले कुलभूषण खरबंदा भले ही परदे पर बेहद भयानक नज़र आते हो पर उनकी बेटी की ख़ूबसूरती आपको चौंका सकती है।

Prem Chopra4. प्रेम चोपड़ा : प्रेम चोपड़ा नाम है मेरा.. प्रेम चोपड़ा इस लाइन के तो आज भी लाखो दीवाने है आपको बता दे प्रेम चोपड़ा की एक नही तीन बेटियाँ है रितिका, पुनीता और प्रेमा और छोटी वाली की शादी शर्मन जोशी से हुई है जो ३ इडियट्स से पोपुलर हुए थे।

Kiran Kumar's daughter Srishti5.किरण कुमार की बेटी सृष्टि : किरण कुमार फिल्म्स में काफी भयानक रूप में नजर आते थे उनकी फिल्म तेज़ाब के लिए तो उन्हें आज भी याद किया जाता है और उनकी बेटी का नाम सृष्टि है जो कि एक फैशन स्टाइलिस्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।