बॉलीवुड के सबसे गुस्सैल सेलेब्रिटी, जिनके गुस्से के आगे किसी की नहीं चलती ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के सबसे गुस्सैल सेलेब्रिटी, जिनके गुस्से के आगे किसी की नहीं चलती !

NULL

गुस्से से होने वाले नुक्सान तो आपने सुने ही होंगे लेकिन फिर भी कई बार सिचुएशन ऐसी हो जाती है की गुस्सा आ जाता है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता भी इंसान है उन्हें भी गुस्सा आता है पर पब्लिक में अक्सर फिल्म सितारे अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने से बचते है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी अभिनेता है जिन्हें फर्क नहीं पड़ता की वो पब्लिक में है पत्रकारों के सामने इन्हें अगर गुस्सा आया तो ये चुप नहीं रहते। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर।

aditya narayan1.आदित्य नारायण : सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य की भोली सूरत देखकर लगता नहीं की उन्हें गुस्सा भी आता होगा पर पिछले दिनों रायपुर एयरपोर्ट पर उनका गुस्सैल रूप लोगों के सामने आया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

salman khan2.सलमान खान : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का गुस्सा जगजाहिर है। फैन्स हो या फिर साथी कलाकार अगर सलमान का पारा चढ़ा तो फिर सामने वाले की खैर नहीं।

shahrukh khan3.शाहरुख खान : किग खान तीखे तेवर कभी कभार ही दिखाते है पर जब दिखाते है एक आईपीएल मैच के दौरान डी वाई पाटिल स्टेडियम उनके गुस्से का रूप सामने आया जब वो एक मामूली गार्ड से भीड़ गए।

govinda4. गोविदा : चीची के नाम से मशहूर गोविदा काफी हंसमुख है पर इन्होने ने भी एक बार एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था और ये मामला कोर्ट तक पहुँच गया था।

rishi kapoor5.ऋषि कपूर : ऋषि कपूर के गुस्से के बारे में जानना है तो ट्वीटर पर उनकी टाइम लाइन को स्क्रॉल कर लें। बहुत सारे किस्से मिल जाएंगे। एक बार गणपति विसर्जन के दौरान उन्हें इतना गुस्सा आया कि एक पत्रकार को धक्का दे दिया।

ranbeer kapoor6.रणबीर कपूर : अभिनेता रणबीर दिखने में बेहद शांत लगते है पर गुस्से के मामले में ये अपने पापा से भी दो कदम आगे है। कई बार पत्रकारों से उलझ चुके रणबीर बहुत जल्दी अपना आप खो देते अहै।

sushant singh rajpoot7. सुशांत सिंह राजपूत : सुशांत राजपूत का गुस्सा भी जबरदस्त है, वो तो कई बार फैन्स और पत्रकारों पर अपना गुस्सा उतार चुके हैं। मगधीरा और राब्ता की शूटिंग के दौरान वो भिड़ गए थे और ज्ञान भी दे दिया था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।