फेसबुक पर रिलीज कर डाली फिल्म 'Sanju' 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा,हो सकता है बड़ा नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फेसबुक पर रिलीज कर डाली फिल्म ‘Sanju’ 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा,हो सकता है बड़ा नुकसान

जहां राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘Sanju’ के लिए थियेटर्स में भीड़ लगी है। संजय दत्त के जीवन पर

जहां राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘Sanju’ के लिए थियेटर्स में भीड़ लगी है। संजय दत्त के जीवन पर बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संजू’ 29 जून शुक्रवार को रिलीज हो गई। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग फिल्म में रणबीर कपूर के ऐक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ संजू मूवी फेसबुक पर लीक की जा रही है।

1 4

 

सोशल मीडिया पर लीक हुई फिल्म

शुक्रवार रात यानी रिलीज वाले दिन ही ये फिल्म फेसबुक पर अपलोड कर दी गई, 12 घंटों में लाखों लोग ने यह फिल्म देख ली। बार-बार फिल्म हटाई जा रही है फेसबुक से और बार-बार फिर से यह फिल्म फेसबुक पर शेयर कर दी जा रही है।पोस्ट के मुता‍बिक ये फिल्म शुक्रवार को देर रात अपलोड की गई थी। शनिवार दोपहर तक फिल्म फेसबुक पर वायरल थी।

1 13

फेसबुक पर एक यूजर ने इसे अपने अकाउंट पर पोस्ट किया था। ये कंपलीट फिल्म थी। हटाए जाने तक ‘Sanju’ की इस पायरेटेड कॉपी को करीब 2.5 लाख से ज्यादा व्यू मिले। इस पोस्ट को 16 हजार से ज्यादा बार शेयर भी किया गया था।पायरेटेड कॉपी को देखकर पता चला कि ये रिकॉर्डेड कॉपी है, जिसे फेसबुक पर अपलोड किया गया।

2 6

पोस्ट करने वाले शख्स की वॉल से ये फिल्म शनिवार को करीब 4.20 मिनट पर हटा दी गई। फिल्म हटने से पहले ये वायरल हो गई थी और इसे लाखों लोगों ने इंटरनेट पर देखा।

3 7

‘Sanju’ की रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर लीक होने की अफवाह फैल गई थी। ऐसा कहा गया कि ये अफवाह सलमान खान के प्रशंसक फैला रहे हैं।

4 7

कुछ देर बाद ट्विटर पर भी #SanjuLeaked ट्रेंड करने लगा। वैसे फिल्म का बॉक्स पर पहले दिन का कलेक्शन 34 करोड़ 75 लाख रुपए रहा। इसने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। रेस-3 ने पहले दिन 29 करोड़ की कमाई की थी।2 2

देशभर में 4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज

बता दें इस फिल्म को देशभर में 4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है। इतने स्‍क्रीन नंबरों के साथ यह इस साल ‘रेस 3’ के बाद दूसरी सबसे ज्‍यादा स्‍क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्‍म है।

1 4

यह फिल्‍म 65 देशों में रिलीज हो रही है। दुनिया भर में यह फिल्‍म 1300 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 5300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।