Monalisa Latest Pics: मोनालिसा ने ब्लैक अनारकली सूट में ढाया कहर, फैंस हुए दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Monalisa Latest Pics: मोनालिसा ने ब्लैक अनारकली सूट में ढाया कहर, फैंस हुए दीवाने

मोनालिसा के ब्लैक अनारकली सूट में दिखा गॉर्जियस अंदाज, फैंस ने की तारीफों की बारिश

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा आए दिन अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। उनका कातिलाना अंदाज इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटो में उनका नटखट अंदाज देख फैन्स एक बार फिर उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं।

aslimonalisa173080691534945841526705737422078419602

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा आए दिन अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस से सोशल मीडिया पर तबाही मचाती रहती हैं।

aslimonalisa173080691534945841523851406792078419602

एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल होने लगता है।

aslimonalisa173080691534945841523516491522078419602

एक्ट्रेस मोनालिसा आए दिन अपने लेटेस्ट लुक्स की तस्वीरों से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। वो जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगता है।

aslimonalisa173080691534945841523516224632078419602

अब हाल ही में एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं।

aslimonalisa173080691534945841523433339342078419602

इन फोटोज में उनकी शोख अदाएं देखकर फैंस एक बार फिर से उनके हुस्न के कायल हो गए हैं।

aslimonalisa173080691534945841523433069662078419602

मोनालिसा की इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं उन्होंने ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद ही गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

aslimonalisa173080691534945841523265711882078419602

माथे पर बिंदी, खुले बाल, कानों में झुमके और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

aslimonalisa173080691534945841526369721542078419602

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस उनके लुक्स को देखकर तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं।

aslimonalisa173080691534945841523434154142078419602

हालांकि इन फोटोज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा है- टू मच हॉट। दूसरे यूजर ने लिखा चेहरे की मुस्कान से सुंदरता चमक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।