Monalisa Deep Neck Dress Photos: डीपनेक साइड कट ड्रेस में मोनालिसा ने लूटा दिलों का करार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Monalisa Deep Neck Dress Photos: डीपनेक साइड कट ड्रेस में मोनालिसा ने लूटा दिलों का करार

473686634184658818870676038227334351357730258n

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, एक्ट्रेस अपनी अदाओं और दमदार लुक्स से फैंस को अपना कायल कर लेती हैं

473669274184658820220676038250252398521247024n

मोनालिसा ने हाल ही में ब्लू कलर की शिमरी ड्रेस में अपना सिजलिंग लुक फैंस को दिखाया है, इस साइड कट और डीपनेक ड्रेस में वो कमाल लग रही हैं

473746891184658819950676039093758135757068241n

अपने लुक को एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर हील्स के साथ पूरा किया था, उनके स्टार शेप वाले ईयररिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहा था

473593742184658819470676033991941625097577433n

लाइट मेकअप और हल्की लिप्स्टिक को मोनालिसा ने शिमरी ब्लू आई मेकअप के साथ बैलेंस किया था, मोनालिसा ने इस दौरान अपना हेयरस्टाइल कर्ली बन रखा

473649141184658820580676031398399213662390618n

इस खूबसूरत लुक में मोनालिसा ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं, पोस्ट में उन्होंने बताया है कि ये फोटोज रांची के एक इवेंट की हैं

473561972184658819170676033549543879521027712n

फोटोज में मोनालिसा मिरर पोज भी देती दिखीं, उनकी अदाओं और लुक्स पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं

473655364184658819080676034916293617658581749n

कई फोटोज में एक्ट्रेस सोफे पर चढ़कर पोज देती नजर आईं, उनकी हर एक तस्वीर फैंस का दिल जीत रही है

47304545618465881983067603576280598839756890n

एक फैन ने पोस्ट में कमेंट किया- ‘जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव’ दूसरे फैन ने कहा- ‘बहुत खुूबसूरत ‘ इसके अलावा फैंस तस्वीरों पर भर-भरकर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं

473667598184658819350676038510428691652403168n

बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी नाम बना चुकी हैं, वे बिग बॉस 10 का हिस्सा थीं और सीरियल ‘नजर’ में भी दिखाई दे चुकी हैं

473922680184384387600726175210522593210706567nSouth Stars Pongal Pics: साउथ स्टार्स ने कुछ इस तरह बनाया Pongal, देखें तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।