बॉलीवुड में ना तो जाना आसान बात है और ना ही अपने लक्ष्य तक पहुंचना आसान है, दरअसल बॉलीवुड में हर उस इंसान को कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है जो भी अपने करियर के शरुवात के दिनों में आता है ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस मोना सिंह के साथ हुआ जब उन्होंने अपने करियर की शरुवात की तो एक्ट्रेस को कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा वही अब इस पर एक्ट्रेस का दर्द झलका है।
कई एक्टर्स कास्टिंग काउच जैसे मुद्दे को खुलकर स्वीकार करते हैं तो कई इससे दूर रहना पसंद करते हैं अब टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में लीड रोल कर घर-घर में मशहूर हुईं मोना सिंह ने कॉस्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है और खुल कर बात की है जानते है एक्ट्रेस ने उन दिनों को याद कर क्या कहा।
मीडिया से बात करने के दौरान जब मोना सिंह से कास्टिंग काउच पर बात की गई तो एक्ट्रेस ने बताया कि- उन्होंने भी इसका सामना किया है लेकिन ये ये मुझे ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ मिलने से पहले की बात है। ये वो समय था जब मैं ऑडिशन के लिए पुणे से बॉम्बे आया करती थी. मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली थीं, जिन्होंने मुझे असहज, अजीब और भयानक महसूस कराया था।
मोना सिंह ने आगे कहा- कि आप जानते है, जीवन में ऐसी चीजे होती रहती है और ये कोई आम बात नहीं है बात सिर्फ इतनी होती है कि हम चीजों को कैसे डिस्क्लोस करते है उनके ऊपर कैसे एक्शन लेते है और खुद को कैसे सँभालते है। एक्ट्रेस ने कहा हाँ ये सुच है मुझे इंडस्ट्री में एंट्री करने से डिस्करेज नहीं किया. मैं अभी भी अपने सपने का पीछा कर रही हूं, और ये अभी भी मौजूद है बीएस जगह और पर्सनल चॉइस बदल गयी।
वही एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा में आमिर की माँ के किरदार में देखा गया था। वही हाल ही में उनकी वेब सीरीज रिलीज़ हुई है जिसमे एक्ट्रेस एक यंग लड़के की माँ का किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही है।