'उन्होंने मुझे बहुत अनकंफर्टेबल..'बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की शिकार हुई Mona Singh का छलका दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘उन्होंने मुझे बहुत अनकंफर्टेबल..’बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की शिकार हुई Mona Singh का छलका दर्द

बॉलीवुड में ना तो जाना आसान बात है और ना ही अपने लक्ष्य तक पहुंचना आसान है, दरअसल बॉलीवुड में हर उस इंसान को कास्टिंग  काउच का शिकार होना पड़ता है जो भी अपने करियर के शरुवात के दिनों में आता है ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस मोना सिंह के साथ हुआ जब उन्होंने अपने करियर की शरुवात की तो एक्ट्रेस को कास्टिंग  काउच का शिकार होना पड़ा वही अब इस पर एक्ट्रेस का दर्द झलका है।
1689408760 299914834 1430563044109332 140187846133419772 n
कई एक्टर्स कास्टिंग  काउच जैसे  मुद्दे को खुलकर स्वीकार करते हैं तो कई इससे दूर रहना पसंद करते हैं अब टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में लीड रोल कर घर-घर में मशहूर हुईं मोना सिंह ने कॉस्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है और खुल कर बात की है जानते है एक्ट्रेस ने उन दिनों को याद कर क्या कहा।
1689408769 301342822 603387704833132 1555163049983711839 n
मीडिया से बात करने के दौरान जब मोना सिंह से कास्टिंग काउच पर बात की गई तो एक्ट्रेस ने बताया कि- उन्होंने भी इसका सामना किया है लेकिन ये ये मुझे ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ मिलने से पहले की बात है। ये वो समय था जब मैं ऑडिशन के लिए पुणे से बॉम्बे आया करती थी. मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली थीं, जिन्होंने मुझे असहज, अजीब और भयानक महसूस कराया था।
1689408778 305937726 396758609250252 1275241918447352097 n
मोना सिंह ने आगे कहा- कि आप जानते है, जीवन में ऐसी चीजे होती रहती है और ये कोई आम बात नहीं है बात सिर्फ इतनी होती है कि हम चीजों को कैसे डिस्क्लोस करते है उनके ऊपर कैसे एक्शन लेते है और खुद को कैसे सँभालते है। एक्ट्रेस ने कहा हाँ ये सुच है मुझे इंडस्ट्री में एंट्री करने से डिस्करेज नहीं किया. मैं अभी भी अपने सपने का पीछा कर रही हूं, और ये अभी भी मौजूद है बीएस जगह और पर्सनल चॉइस बदल गयी।
1689408788 350892948 700992625124502 7186995985755894303 n
वही एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा में आमिर की माँ के किरदार में देखा गया था। वही हाल ही में उनकी वेब सीरीज रिलीज़ हुई है जिसमे एक्ट्रेस एक यंग लड़के की माँ का किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।