कुंडली भाग्य फेम
अभिनेता धीरज धूपर और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा जल्द ही मम्मी-पपा बनने वाले हैं।
ऐसे में दोनों ने बच्चे से जन्म से पहले मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट
में विन्नी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। वहीं धीरज भी उनके साथ
नजर आ रहे है। इस फोटोशूट में कपल के बीच की बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है।
मैटरनिटी फोटोशूट में कपल काफी रोमांटिक नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर इनकी
मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।
दरअसल, मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान विन्नी अरोड़ा और
धीरज धूपर एक साथ नजर आए। एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति के साथ पोज
दिया, जिसमें दोनों बेहद क्यूट
भी लगे। धीरज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर में विन्नी अरोड़ा और धीरज
धूपर ने एक-दूसरे को लिप-लॉक किस करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में धीरज
पीछे से विन्नी को पकड़े हुए दिखाई दे रहे है।
इन तस्वीरों में
विन्नी येलो कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं। वहीं धीरज व्हाइट शर्ट
में काफी हैंडसम लग रहे है। इन फोटोज को दोनों के फैंस काफी पसंद कर रहे है और
इनकी पोस्ट पर इनके चाहने वालें जमकर कॉमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, “बहुत प्यारा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “शानदार जोड़ी।” एक अन्य ने लिखा, “अब तक के सबसे अच्छे पिता
और माता, प्रभु आपको आशीर्वाद दें।”
बता दें कि विन्नी
अरोड़ा और धीरज धूपर ने इसी साल अप्रैल माह में घर में नन्हे मेहमान के आने की
खुशखबरी दी थी। उन्होंने अपनी रोमांटिक फोटो शेयर कर बताया था कि दोनों जल्द ही
मम्मी-पापा बनने वाले हैं। विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर की मुलाकात साल 2009 में ‘मात पिता के चरणों में स्वर्ग‘ के सेट पर हुई
थी। दोनों को वहीं एक-दूसरे से प्यार हुआ था और करीब सात साल तक एक-दूसरे को डेट
करने के बाद दोनों साल 2016 में शादी के
बंधन में बंधे थे।