Ranbir Kapoor का ब्लेजर पहनकर Alia Bhatt ने कराया फोटोशूट, कैप्शन में एक्ट्रेस ने खोला ये राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranbir Kapoor का ब्लेजर पहनकर Alia Bhatt ने कराया फोटोशूट, कैप्शन में एक्ट्रेस ने खोला ये राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बेहद

आलिया भट्ट इन दिनों
अपनी फिल्म
डार्लिंग्स का जोरो-शोरों
से प्रमोशन कर रही हैं। आलिया भट्ट
,
शेफाली शाह और विजय वर्मा
 स्टारर यह फिल्म
5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म के अलावा एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी
की वजह से भी चर्चा में बनी हुई है। यह बतौर प्रोड्यूसर आलिया भट्ट की पहली फिल्म
भी है। इसलिए डार्लिंग्स अभिनेत्री के लिए काफी खास फिल्म है।

1659164080 275973507 1317175248803743 1992144033497682648 n

इस वजह से ही वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही
है। इसी बीच आलिया को बड़ी ही खूबसूरत ड्रेस में देखा गया
, जिसमें उनका बेबी बंप भी कही नजर नहीं आ रहा था। लेकिन आलिया ने अपनी लेटेस्ट
फोटो शेयर करते हुए एक मजेदार बात भी अपने फैंस के साथ शेयर की है। जिस जानने के
बाद लोग फनी रिएक्शन दे रहे है।

1659164091 280561310 367775722058356 3966611962281282343 n

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों
में एक्ट्रेस ब्लैक एंड ग्रे ड्रेस पहने दिखाई देर ही हैं। इस खूबसूरत सेक्विन
ड्रेस के साथ आलिया ने ब्लैक ओवरसाइज ब्लेजर पहन रखा है जो उनकी ड्रेस के साथ काफी
मैच भी कर रहा है। खास बात तो यह है कि अभिनेत्री ने अपने इस लुक से बड़ी सफाई से
अपना बेबी बंप भी छुपा लिया है।

अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा,  पति बाहर गया है
तो मैंने उसका
 ब्लेजर चुराकर अपना लुक
पूरा कर लिया। थैंक यू मेरे डार्लिंग्स।
जहां एक तरफ अपनी
फेवरेट आलिया की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही है वहीं दूसरी तरफ लोग उनके
कैप्शन पर भी काफी हंस रहे है और मजेदार कॉमेंट भी कर रहे है।

1659163938 screenshot 1

1659163944 screenshot 2

1659163948 screenshot 3

1659163956 screenshot 4

1659163964 screenshot 5

1659163969 screenshot 6

1659163974 screenshot 7

र्क
फ्रंट की बात करें तो
आलिया भट्ट जल्द
ही पति रण
बीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्रमें नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम रोल में है। इसके बाद आलिया एक्टर रणवीर सिंह के साथ करण जौहर की फिल्म
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।