अनुपमा में होगी मोहसिन खान की एंट्री?, एक्टर की अनेरी वजानी संग वायरल रोमांटिक तस्वीरों से उठे सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुपमा में होगी मोहसिन खान की एंट्री?, एक्टर की अनेरी वजानी संग वायरल रोमांटिक तस्वीरों से उठे सवाल

सुपरहिट शो अनुपमा मे एक कलाकार के इस शो से जुड़ने की खबरे सोशल मीडिया पर आग की

टीवी का सुपरहिट शो अनुपमा बीते 2 सालों से लोगो को एंटरटेन करता आ रहा है। अब तक इस शो से कई कलाकार जुड़े और कइयों ने इसे अलविदा भी कहा। लेकिन अब एक कलाकार के इस शो से जुड़ने की खबरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। 
1652692248 aneri vajani and mohsin khan 1
दरअसल, एक्ट्रेस अनेरी वजानी के साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर मोहसिन खान की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वो जल्द ही अनुपमा में एंट्री मारने वाले हैं।
1652691895 280752217 673105077127870 3445640915262705644 n
आपको बता दे, ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने के बाद मोहसिन खान अभी तक म्यूजिक वीडियोज का ही हिस्सा बनते रहे हैं। कुछ समय पहले ही खबरें आई थी, कि मोहसिन खान जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इससे पहले ही उनके फैन्स अनुमान लगा रहे हैं कि वह अनुपमा में एंट्री लेने वाले हैं। 
1652691906 280935476 703006060942812 5902896642376919318 n
दरअसल अनुपमा की कहानी अब एक बार फिर से मालविका के किरदार की ओर मुड़ने वाली है। ऐसे में फैन्स को बार-बार यही लग रहा है कि मोहसिन खान की एंट्री अनुपमा में होने वाली है। वैसे अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि मोहसिन खान और अनेरी वजानी नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। 
1652692348 ck4lvzgjtyfi 0iw
वही सच क्या है ये भी सामने आ गया है। बता दें कि मोहसिन और अनेरी 8 साल बाद एक बार फिर एक साथ नज़र आने वाले है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मोहसिन शो अनुपमा में एंट्री करने वाले है या वो इस शो में अनेरी ने ऑपोज़िट नज़र आएंगे! बल्कि ये दोनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में एक साथ दिखाई देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।