टीवी का सुपरहिट शो अनुपमा बीते 2 सालों से लोगो को एंटरटेन करता आ रहा है। अब तक इस शो से कई कलाकार जुड़े और कइयों ने इसे अलविदा भी कहा। लेकिन अब एक कलाकार के इस शो से जुड़ने की खबरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
दरअसल, एक्ट्रेस अनेरी वजानी के साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर मोहसिन खान की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वो जल्द ही अनुपमा में एंट्री मारने वाले हैं।
आपको बता दे, ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने के बाद मोहसिन खान अभी तक म्यूजिक वीडियोज का ही हिस्सा बनते रहे हैं। कुछ समय पहले ही खबरें आई थी, कि मोहसिन खान जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इससे पहले ही उनके फैन्स अनुमान लगा रहे हैं कि वह अनुपमा में एंट्री लेने वाले हैं।
दरअसल अनुपमा की कहानी अब एक बार फिर से मालविका के किरदार की ओर मुड़ने वाली है। ऐसे में फैन्स को बार-बार यही लग रहा है कि मोहसिन खान की एंट्री अनुपमा में होने वाली है। वैसे अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि मोहसिन खान और अनेरी वजानी नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं।
वही सच क्या है ये भी सामने आ गया है। बता दें कि मोहसिन और अनेरी 8 साल बाद एक बार फिर एक साथ नज़र आने वाले है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मोहसिन शो अनुपमा में एंट्री करने वाले है या वो इस शो में अनेरी ने ऑपोज़िट नज़र आएंगे! बल्कि ये दोनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में एक साथ दिखाई देंगे।