क्या सच में वाइफ अदिति से अलग हो रहे हैं मोहित रैना! तलाक की अफवाहों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या सच में वाइफ अदिति से अलग हो रहे हैं मोहित रैना! तलाक की अफवाहों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

टीवी से फिल्मी दुनिया का सफर तय करने वाले एक्टर मोहित रैना के तलाक की खबरें हवा में

टेलीविजन के फेमस एक्टर मोहित रैना अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्मी गलियारों में ऐसी खबरें चारों तरफ फैली हुई है कि एक्टर की मैरिड लाइफ अच्छी नहीं चल रही है और वो जल्द ही अपनी वाइफ से अलग होने जा रहे हैं। वहीं तलाक की खबरों के तूल पकड़े के बाद अब देवों के देवों महादेव एक्टर  मोहित रैना का रिएक्शन सामने आया है।
1671533373 271414774 912850419393682 4404354740128049398 n
दरअसल, इसी साल 1 जनवरी को मोहित रैना ने अदिति संग सात फेरे लिए थे और अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा भी की थी। मगर हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है और साथ ही अदिति के साथ अपनी पहली होली की फोटोज भी हटा दी थी। एक्टर के इस कदम से लोगों के मन में ढेरों सवाल उठने लगे थे।
1671533384 271002493 932782347611852 3233805844408105289 n
वहीं तलाक की अफवाहों पर एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने इन खबरों को बकवास बताते हुए सच्चाई बताई है। हाल ही में जब एक मीडिया चैनल ने मोहित से उनके और अदिति के तलाक की खबरों को लेकर सवाल पूछा था तो एक्टर ने कहा, “क्या बकवास है। मैं वास्तव में नहीं जानता कि यह कहां से शुरू हुआ, यह एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा किया गया था। मैं खुशी-खुशी शादीशुदा हूं और हिमाचल प्रदेश में अपनी पहली सालगिरह मना रहा हूं। ये अफवाह निराधार है।” 

वहीं मोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी साझा की है जिसमें उनके पीछे खूबसूरत पहाड़ नजर आ रहे हैं। अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “लहूं के थे जो रिश्तें उन्हें छोड़ के आ गये , सुकून आँखों के सामने था मुँह मोड़ के आ गये। और ख़ज़ाने लूट रहें थे माँ बाप की छाँव मैं , हम कोड़ियो के ख़ातिर घर छोड़ के आ गये-जाकिर खान।”
1671533408 271257546 983829212488453 6264477227983027097 n
हालांकि एक्टर ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी और अदिति संग पहली होली की तस्वीरों को हटाने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। वहीं अब इंस्टाग्राम पर एक्टर की डिलीट हुई सारी पोस्ट एक बार वापस आ गई हैं। जिन्हें देखकर एक्टर के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। मोहित रैना को टीवी सीरियल देवों के देव महादेव से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस सीरियल में उनके साथ मौनी रॉय नजर आई थीं।
1671533459 319068041 1083973432275281 4097922195082939074 n
अभिनेता मोहित रैना के वर्क फ्रंट की बात करें तो मोहित ने साल 2019 में आई मूवी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके अलावा वेब सीरीज भौकाल में भी मोहित को काफी पसंद किया गया था। भौकाल के बाद एक्टर ने प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई मुंबई डायरीज में अहम किरदार निभाया था और इसमें उनके किरदार को खूब सराहा गया था।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।