फिल्म उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक ने पूरा किया मेरा बचपन का सपना : मोहित रैना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक ने पूरा किया मेरा बचपन का सपना : मोहित रैना

मोहित रैना का किरदार सहायक अभिनेता का था पर इस किरदार ने मोहित को न सिर्फ सफलता दिलाई

बीते 11 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने ना सिर्फ कमाई में जबरदस्त सफलता पायी है बल्कि फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है। फिल्म रिलीज़ होने के तीसरे हफ्ते बाद भी फिल्म की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक

इस फिल्म के सभी कलाकारों के अभिनय की भी प्रशंसा हुई वहीँ फिल्म के मुख्य अभिनेता विकी कौशल द्वारा निभाया गया किरदार विहान शेरगिल हर किसी के दिल में बस गया है। विकी कौशल के अलावा इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले मोहित रैना को भी खूब सराहना मिली है।

मोहित रैनाआर्मी अफसर के किरदार में मोहित रैना ने खूब रंग जमाया है और इस किरदार से वो दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहे है। मोहित रैना टीवी जगत के जाने पहचाने कलाकार है और उन्होंने टीवी शो देवों के देव महादेव में महादेव का किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता पायी थी।

 

मोहित रैना

इस फिल्म में भले ही मोहित रैना का किरदार सहायक अभिनेता का था पर इस किरदार ने मोहित को न सिर्फ सफलता दिलाई है बल्कि उनका ऐसा सपना पूरा किया है जिसे शायद वो खुद ना कर पाते।

मोहित रैना

मोहित ने फिल्म की सफलता पर ख़ुशी जताते हुए कहा की इस फिल्म में आर्मी अफसर का किरदार निभाकर उनका आर्मी ज्वाइन करने का सपना पूरा हो गया है। मूल रूप से जम्मू के रहने वाले मोहित रैना बचपन से आर्मी को देखते हुए पैदा हुए है और तीन साल की उम्र में उन्होंने सपना देखा था की उन्हें आर्मी में भर्ती होना है।

मोहित रैना

आर्मी में तो वो भर्ती नहीं हो पाए ऑर्डर आ गए एक्टिंग की दुनिया में पर फिल्म उरी से उन्हें अपना सच करने का मौका मिला। मोहित बताते है जब वो गुजरात में थे तब उन्होंने समाचार पत्र में उरी के बारे में पढ़ा था। इसके एक महीने बाद उन्हें कॉल आया और फिल्म में काम करने का ऑफर मिला।

मोहित रैना

फिल्म उरी में काम करने का मौका उन्होंने तुरंत कबूल किया और फिल्म की टीम से मुलाकात की। फिल्म के बारे में सुनते ही उन्होंने महसूस किया था की ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी क्योंकि हर भारतीय में देशप्रेम की भावना है और ये फिल्म उस भावना को जगाने में कामयाब होगी।

मोहित रैना

इस फिल्म में मोहित रैना ने कैप्टेन करण कश्यप का किरदार निभाया है और इस किरदार के मोहित रैना को कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी बल्कि अपना वजन भी काफी कम करना पड़ा।

मोहित रैना

मोहित का कहना है की फिल्म में उनका रोल कितना बड़ा है ये जरूरी नहीं है बल्कि उनका काम लोगो को पसंद आया और साथ ही उनका आर्मी में सर्व करने का सपना पूरा हुआ ये उनके लिए बेहद ख़ुशी की बात है।

बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी कपल जिनके ब्रेकअप का सबसे ज्यादा दुःख फैंस को हुआ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।