फेमस टीवी एक्टर मोहित मलिक हाल ही में स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी में नज़र आए थे। इसके बाद अब वो अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे है। आपको बता दे, मोहित एक अच्छे एक्टर के साथ- साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी है। मोहित ने 2010 में एक्ट्रेस अदिति शिरवाइकर के साथ शादी की थी। जिसके बाद इन दोनों की केमिस्ट्री कुछ ऐसी है कि हर कोई इन्हे पसंद करता है। सबको इनकी जोड़ी बड़ी ही प्यारी लगती है।
आए दिन सोशल मीडिया पर ये कपल कोई न कोई रोमांटिक पोस्ट शेयर करता ही रहता है। फैंस इन दोनों को साथ देखकर काफी खुश हो जाते है। ऐसे में अब इन्हे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे, शादी के 11 साल बाद मोहित और अदिति ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था।
जिसका नाम कपल ने एकबीर मलिक रखा है। वही अब ये दोनों जल्द ही दुबारा पेरेंट्स बनने वाले है। जी हां, अब मोहित मलिक और अदित मलिक दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए एकदम तैयार हैं। खबरों की माने तो, अदिति और मोहित मलिक दूसरी बार पेरेंट्स बनेंगे और उनका लाडले एकबीर जल्द ही बड़ा भाई बनने वाले हैं।
खबर है कि अदिति दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले ट्राइमेस्टर में हैं। लेकिन कपल ने अभी तक ऑफिशियली इस खबर को कंफर्म नहीं किया है। मगर, उनके फैंस इस गुड न्यूज़ से बेहद खुश हैं। अब सबको बस मोहित और अदिति की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतज़ार है।
वही वर्कफ्रंट की बात करे तो, मोहित को आप ‘डोली अरमानों की’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ जैसे शोज में देख चुके है। वही अदिति लंबे समय से टीवी दुनिया से दूर हैं। लेकिन वो एक सफल आन्ट्रप्रनर बन गई हैं। मुंबई और बेंगलुरु में उनके कई होटल है।